सिडनी टेस्ट में स्मिथ का शानदार शतक, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा; अब केवल दो ही खिलाड़ी उनसे आगे
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर की 219वीं पारी में 37वां शतक लगाया. सचिन तेंदुलकर ने अपने 37 टेस्ट शतक 220 पारियों में पूरे किए थे. हालांकि, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अभी भी स्टीव स्मिथ से आगे हैं. पोंटिंग ने 212 पारियों में 37 टेस्ट शतक लगाए थे.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज जारी है, जिसका आखिरी व पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
सिडनी में स्मिथ का शानदार शतक
सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने एक और बेहतरीन शतक लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का 37वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. स्मिथ ने सबसे कम टेस्ट पारियों में 37 शतक पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
219 पारियों में 37 शतक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. हेड ने 166 गेंदों पर 163 रन बनाए. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने भी 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर की 219वीं पारी थी, जिसमें उन्होंने 37वां शतक लगाया. सचिन तेंदुलकर ने अपने 37 टेस्ट शतक 220 पारियों में पूरे किए थे. हालांकि, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अभी भी स्टीव स्मिथ से आगे हैं. पोंटिंग ने 212 पारियों में 37 टेस्ट शतक लगाए थे, जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 218 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
कप्तान के तौर पर 18वां टेस्ट शतक
इस मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर रहे हैं. नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं. बतौर टेस्ट कप्तान यह स्टीव स्मिथ का 18वां शतक है. कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 25 शतक लगाए थे. विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 20 टेस्ट शतक बनाए हैं. अगर स्टीव स्मिथ कप्तान रहते हुए एक और शतक लगाते हैं, तो वे रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम कप्तान के तौर पर 19 शतक हैं.
एशेज में शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर स्मिथ
एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए बेहद खास मानी जाती है. इस ऐतिहासिक सीरीज में स्टीव स्मिथ अबतक 13 शतक लगा चुके हैं. इस मामले में वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने इस सीरीज में 19 शतक लगाए थे. स्टीव स्मिथ ने इस सूची में जैक होब्स को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं है, लेकिन स्मिथ लगातार उसके करीब पहुंचते जा रहे हैं.