WPL के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली टॉप-5 गेंदबाज


Praveen Kumar Mishra
06 Jan 2026

WPL 2026

    महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन यानी WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है.

पहला मुकाबला

    इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

गेंदबाजों की लिस्ट

    ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक इस टूर्नामेंट में किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.

1. हेली मैथ्यूज

    मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 29 मैचों में 7.24 की इकोनॉमी से 41 विकेट अपने नाम किए हैं.

2. अमेलिया केर

    मुंबई की ही ऑलराउंडर अमेलिया केर का नाम दूसरे स्थान पर मौजूद है. उन्होंने अब तक इस लीग में 29 मैच खेले हैं और 7.64 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 40 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. सोफी एक्लेस्टोन

    यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलने वाली सोफी एक्लेस्टोन का नाम लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल है. सोफी ने 25 मैचों में 6.68 की इकोनॉमी से 36 विकेट चटकाए हैं.

4. जेस जोनासेन

    दिल्ली के लिए खेलने वाली जेस जोनासेन इस सीजन चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगी. हालांकि, उन्होंने अब तक तीन सीजन में 24 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं और लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

5. नेट साइवर-ब्रंट

    मुंबई की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने 29 मैचों में 7.66 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 32 विकेट झटके हैं. इसी के साथ वे लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

More Stories