Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान चमारी अथापथ्थु के हाथों में सौंपी गई है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Women World Cup 2025: श्रीलंका ने 30 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिन्हें पहली बार विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा. अनुभवी खिलाड़ी चमारी अथापथ्थु इस टीम की कप्तान होंगी.

श्रीलंका की टीम में कविषा दिलहारी, मल्की मदार, विश्मी गुणरत्ने, इमेशा दुलानी और देवमी विहंगा को पहली बार विश्व कप के लिए चुना गया है. ये युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज उदेशिका प्रबोधनी और इमेशा दुलानी ने भी इस स्क्वॉड में वापसी की है. 38 साल की ऑफ-स्पिनर इनोशी फर्नांडो को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.

कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता

इस साल अप्रैल-मई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में खेलने वाली टीम से हंसिमा करुणारत्ने, मनुदी नानायक्कारा और रश्मिका सव्वांदी को इस बार जगह नहीं मिली. श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में नई रणनीति और जोश के साथ उतरना चाहेगी.

श्रीलंका का हालिया प्रदर्शन

श्रीलंका का हालिया वनडे प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 2025 में खेले गए आठ वनडे मैचों में से केवल दो में जीत हासिल हुई, जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा. श्रीलंका की टीम ने अभी तक महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई है. इस बार वे अपने प्रदर्शन को बेहतर करने और इतिहास रचने की कोशिश करेंगी.

टूर्नामेंट का शेड्यूल

श्रीलंका अपनी अधिकांश मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि, उनका पहला मुकाबला सह-मेजबान भारत के खिलाफ गुवाहाटी में 30 सितंबर को होगा. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ 20 अक्टूबर को नवी मुंबई में मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका की टीम 25 सितंबर को पाकिस्तान और 27 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में वार्म-अप मैच खेलेगी.

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम

चमारी अथापथ्थु (कप्तान), हसिनी परेरा, विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समराविक्रमा, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवानी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पूमी वत्सला, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, मल्की मदार, अचिनी कुलसूर्या.