Sri Lanka vs India: सीरीज बचाने के लिए रोहित एंड कंपनी को चेज करने होंगे 249 रन, दांव पर लगी गंभीर की साख

Sri Lanka vs India: कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए है. भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 249 रनों की दरकार है.

Social Media
India Daily Live

Sri Lanka vs India: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाई टीम ने टीम इंडिया को 249 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत को अगर सीरीज बचानी है तो इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना होगा. रोहित एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका को सीरीज जीतने से रोक सकती है. 

भारत ने तीनों मुकाबले में चेज ही किया है. तीनों मुकाबले में श्रीलंका के पलझे में ही सिक्का गिरा है. रोहित एंड कंपनी को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पहला मुकाबला टाई रहा था. बतौर कोच गौतम गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज है. ऐसे में कहीं न कहीं गौतम गंभीर की साख दांव पर लगी है. अपनी पहली टी20 सीरीज में गौतम एंड गंभीर ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब श्रीलंका को सीरीज जीतने से रोकना है. 

अविष्का फर्नांडो  ने खेली शानदार पारी

श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. वह अपना शतक पूरा कर लेते लेकिन अपना पहला इंटरनेशल वनडे मैच खेल रहे रियान पराग ने कमाल की गेंदबाजी करनेत हुए उन्हें पवेलियन भेज दिया. अविष्का ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.

अविष्का के अलावा पाथुम निशांका ने 65 गंदों पर 45 रनों की पारी खेली. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 82 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाए. अंत में कमाइंडू मेंडिस ने 19 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली.

रियान पराग ने चटकाए 3 विकेट

भारत की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाए.