खिलाड़ियों ने दौरा छोड़ने की कही बात तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने प्लेयर्स को दे डाली ये धमकी
इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट की वजह से श्रीलंका के कुछ प्लेयर्स ने दौरा बीच में छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में श्रीलंका बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को धमकी दी है.
नई दिल्ली: श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है. लेकिन इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती हमले के बाद कई खिलाड़ी डर गए और घर लौटना चाहते हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने साफ कह दिया कि दौरा जारी रहेगा.
अगर कोई भी खिलाड़ी इस दौरे को बीच में चोड़ता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. बोर्ड ने धमकी दी है कि ऐसे खिलाड़ियों की औपचारिक जांच होगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा.
हमले के बाद पैदा हुआ डर
इस हफ्ते की शुरुआत में इस्लामाबाद में एक कोर्ट के बाहर आत्मघाती बम धमाका हुआ. इसमें 12 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए. यह घटना रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे मैच से सिर्फ कुछ घंटे पहले हुई. फिर भी मैच तय समय पर खेला गया.
पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रन से हराया. हमले के बाद श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. टीम मैनेजमेंट ने बुधवार सुबह बोर्ड को बताया कि कुछ खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं. खिलाड़ियों का कहना था कि उनकी सुरक्षा खतरे में है.
बोर्ड का सख्त रुख
एसएलसी ने देर रात एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि दौरा बिना किसी रुकावट के चलेगा. खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट को पाकिस्तान में रहकर सीरीज पूरी करने का आदेश दिया गया है.
बोर्ड ने चेतावनी दी कि अगर कोई खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य आदेश के खिलाफ श्रीलंका लौटता है, तो उसके खिलाफ औपचारिक जांच होगी. जांच पूरी होने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा. बोर्ड ने यह भी कहा कि अगर कोई लौटता है, तो तुरंत उसकी जगह नए खिलाड़ी भेजे जाएंगे. इससे सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएलसी ने खिलाड़ियों से बात की और आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और स्थानीय अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मोहसिन नकवी ने की प्लेयर्स से मुलाकात
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बुधवार को इस्लामाबाद के होटल में श्रीलंकाई खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने पूरी सुरक्षा का वादा किया. टीम के आसपास सुरक्षा और सख्त कर दी गई है.
श्रीलंका की टीम अब भी पाकिस्तान में है. बोर्ड की धमकी के बाद खिलाड़ी दौरे को पूरा करने पर मजबूर हैं. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि बाकी मैच शांतिपूर्वक हो जाएंगे.
और पढ़ें
- पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज होगी रद्द! इस्लामाबाद में धमाके के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला
- IND vs SA: अक्षर पटेल होंगे बाहर! पहले टेस्ट मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया? जानें प्लेइंग 11
- इस्लामाबाद धमाके के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ा, दूसरा वनडे होगा रद्द!