'ललित मोदी तुम्हें शर्म आनी चाहिए...', थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आने के बाद बुरी तरह से भड़की श्रीसंत की पत्नी, दे डाली धमकी
S Sreesanth: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो जारी किया था. ऐसे में अब इस पर श्रीसंत की पत्नी बुरी तर से भड़क गई हैं और उन्होंने खरी-खोटी सुनाया है.
S Sreesanth: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पर जमकर गुस्सा निकाला है. दोनों ने हाल ही में 2008 के कुख्यात "थप्पड़ कांड" को फिर से चर्चा में लाकर विवाद खड़ा कर दिया.
इस घटना में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए झगड़े का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसे ललित मोदी ने अपने पॉडकास्ट में दिखाया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया पर कड़ा बयान जारी करते हुए दोनों को खरी-खोटी सुनाई और धमकी तक दे डाली. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी.
ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर भड़की भुवनेश्वरी
ललित मोदी ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 में इस पुरानी घटना का वीडियो दिखाया, जिसे उन्होंने स्टेडियम के सुरक्षा कैमरों से हासिल किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद भुवनेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने लिखा, "ललित मोदी और माइकल क्लार्क तुम्हें शर्म आनी चाहिए. 2008 की एक पुरानी घटना को सिर्फ सस्ती लोकप्रियता और व्यूज के लिए फिर से उछालना यह इंसानियत के खिलाफ है. श्रीसंत और हरभजन इस घटना को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं. दोनों अब पिता हैं उनके बच्चे स्कूल जाते हैं फिर भी आप लोग उनके पुराने जख्मों को कुरेद रहे हैं. यह घृणित और अमानवीय है."
हरभजन और श्रीसंत ने छोड़ा था पीछे यह विवाद
हरभजन और श्रीसंत ने इस घटना को सालों पहले पीछे छोड़ दिया था. हरभजन ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा पछतावा था. वहीं श्रीसंत ने भी इस घटना को भुलाकर अपने जीवन में आगे बढ़ने की बात कही. दोनों खिलाड़ी 2007 में भारत की टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और एक ही ड्रेसिंग रूम में साथ रहे.
और पढ़ें
- DPL 2025: नितीश राणा ने 15 छक्के ठोककर लगाया शतक तो गुस्से में आ गए दिग्वेश राठी, बीच मैदान दोनों के बीच हुई झड़प
- AFG vs PAK: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम ने दिखाया दम, अफगानिस्तान को 39 रनों से रौंदा
- Sri Lanka vs Zimbabwe: लास्ट मूमेंट पर मदुशंका की हैट्रिक ने पलट दिया मैच, जिम्बॉब्वे के जबड़े से छीनी जीत