IND Vs SA

'मेरे साथ भी BCCI ने यही किया और...', रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनने के बाद सौरव गांगुली का छलका दर्द

Sourav Ganguly-Rohit Sharma: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया और शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

X
Praveen Kumar Mishra

Sourav Ganguly-Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तान के पद से हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया है. इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस फैसले पर अपनी राय रखी और बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. 

बता दें कि रोहित को ऐसे समय में कप्तानी से हटाया गया, जब उन्होंने अपनी कप्तानी में लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाई. ऐसे में गांगुली का मानना है कि यह हर बड़े कप्तान के करियर का हिस्सा है, जब उनका समय पूरा होता है.

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर दिया बयान

गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए साफ किया कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया नहीं गया बल्कि यह एक आपसी सहमति से लिया गया फैसला है. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि रोहित से बात की गई होगी. यह हटाना नहीं है बल्कि एक आपसी चर्चा का नतीजा है. रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उनकी कप्तानी में कोई कमी नहीं थी. लेकिन 2027 में रोहित 40 साल के हो जाएंगे और खेल में यह उम्र बहुत मायने रखती है."

गांगुली ने अपने और राहुल द्रविड़ के करियर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह हर खिलाड़ी के साथ होता है. "मेरे साथ भी ऐसा हुआ, द्रविड़ के साथ भी हुआ. शुभमन गिल के साथ भी 40 की उम्र में ऐसा ही होगा. खेल में हर किसी को एक दिन रुकना पड़ता है."

शुभमन गिल पर जताया भरोसा

सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाने के BCCI के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान के रूप में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था. गांगुली ने कहा, "गिल को कप्तान बनाना गलत फैसला नहीं है. उन्होंने इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा दिखाई है. यह एक सही कदम है. रोहित अभी खेलते रह सकते हैं और साथ ही एक युवा कप्तान को तैयार किया जा सकता है."