menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd Test: 'शर्मनाक' वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बाल-बाल बचे शुभमन गिल, कप्तानी मिलने के बाद पहली बार हुआ ऐसा

IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के कप्तान शुभमन गिल एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बाल-बाल बचे हैं.

Shubman Gill
Courtesy: @BCCI (Grab From X)

IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेगी.

अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया का एकतरफा दबदबा देखने को मिला था और भारत ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी. ऐसे में अब दूसरे मुकाबले में भी भारत इसी तरह का दबदबा बनाए रखना चाहेगा. हालांकि, मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान गिल एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बाल-बाल बचे हैं.

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर जीता पहला टॉस

टीम इंडिया के युवा कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि गिल के लिए टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहला मौका है, जब उन्होंने कोई टॉस जीता है. इससे पहले उन्हें लगातार 6 मुकाबलों में हार मिल रही थी और सातवें मैच में टॉस जीतने के बाद गिल को राहत जरूर महसूस हुई होगी.

गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम का परमानेंट कप्तान बनाया गया था. इसके बाद इंग्लिश टीम के खिलाफ खेले गए पांचों टेस्ट मैच में वे एक भी टॉस नहीं जीत सके थे. इसके बाद वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी टॉस हार गए थे. ऐसे में गिल टॉम लैथम के साथ उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले 6 टॉस हारे थे लेकिन अब सातवें मुकाबले में टॉस जीतकर उन्होंने शर्मनाक लिस्ट में खुद को शामिल होने से बचा लिया है.

कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टॉस हारने वाले खिलाड़ी

टेस्ट कप्तान बनने के बाद लागतार सबसे अधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन के नाम पर दर्ज है. उन्हें कप्तान के तौर पर पहले 7 मैचों के टॉस में हार मिली थी. ऐसे में अब गिल, लैथम के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.