menu-icon
India Daily

चांदी का बैट और स्टंप्स, विश्व चैंपियन टीम इंडिया को राजस्थानी कारीगरी का सलाम

ज्वैलर्स ने घोषणा की है कि विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम को शुद्ध चांदी से निर्मित एक खूबसूरत बैट और स्टंप्स का सेट उपहार में दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Cricket News in Hindi, latest cricket news in Hindi
Courtesy: Photo-IANS

नई दिल्ली:  नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर 2025 की रात इतिहास रचा गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया और अब सूरत की मशहूर ज्वैलरी फर्म डी खुशालदास ज्वैलर्स ने टीम की इस उपलब्धि को अमर बनाने का अनोखा तरीका चुना है.

ज्वैलर्स ने घोषणा की है कि विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम को शुद्ध चांदी से निर्मित एक खूबसूरत बैट और स्टंप्स का सेट उपहार में दिया जाएगा. यह हैंडक्राफ्टेड कृति राजस्थान की पारंपरिक कारीगरी का बेहतरीन नमूना है, जिसमें जटिल नक्काशी और महीन डिजाइन देखते ही बनते हैं. कुल 340 ग्राम शुद्ध चांदी का उपयोग करके तैयार इस सेट का वजन 3,818 ग्राम है, जो इसे न केवल मूल्यवान बल्कि संग्रहणीय भी बनाता है.

डिजाइन करने वाले कारीगर ने क्या कहा?

इस अनूठे तोहफे को डिजाइन करने वाले कारीगर दीपक चोकसी ने उत्साह से बताया, "यह बैट और स्टंप्स टीम की विजय गाथा को हमेशा जीवंत रखेंगे. सिर्फ सात दिनों की मेहनत में हमने इसे पूरा किया, ताकि जीत के जश्न में कोई देरी न हो. राजस्थानी शिल्प की बारीकियां इसमें झलकती हैं हर कट हर मोड़ टीम की दृढ़ता और कौशल का प्रतीक है."

चोकसी ने आगे कहा कि यह उपहार 'मेक इन इंडिया' की भावना को भी मजबूत करता है, क्योंकि पूरी तरह देसी कारीगरों की मेहनत का फल है. ज्वैलरी शोरूम की एमडी शीतल चोकसी ने जोड़ा, "महिलाओं की इस जीत ने हमें और गर्व महसूस कराया. पुरुष टीम की सफलताओं पर तो हम हमेशा उत्साहित होते थे, लेकिन अब हमारी बेटियों ने विश्व पटल पर झंडा गाड़ा है – यह तोहफा उनकी बहादुरी का सम्मान है."

भारत की एतिहासिक जीत

7 में से 3 मुकाबले गंवाकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. एक वक्त था, जब उसे खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद उसने इसे गलत साबित किया. साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की पारी खेली, जबकि एनेरी डर्कसेन ने 35 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए.