वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! कप्तान शुभमन गिल ने किया कंफर्म
Shubman Gill on Rohit Sharma and Virat Kohli for World Cup 2027: रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलना अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है और ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है.
Shubman Gill on Rohit Sharma and Virat Kohli for World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन ने साफ किया कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय वनडे टीम की योजना का अहम हिस्सा बने रहेंगे.
हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी गई. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत दिलाई थी, जहां टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया. इसके अलावा 2023 वर्ल्ड कप में भी भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेखौफ क्रिकेट खेला लेकिन शुभमन को 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए दो साल का समय देने का फैसला किया गया.
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान
शुभमन गिल ने रोहित और विराट की तारीफ करते हुए कहा, "रोहित और विराट के पास जो अनुभव और कौशल है, वैसा बहुत कम खिलाड़ियों के पास होता है. इन दोनों ने भारत को कई मैच जिताए हैं. इनके जैसा अनुभव और क्वालिटी दुनिया में कम ही देखने को मिलती है." उन्होंने आगे कहा, "दोनों 2027 वर्ल्ड कप के लिए हमारी योजना में पूरी तरह शामिल हैं."
रोहित-विराट का भविष्य सुरक्षित
38 साल के रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे. कुछ लोगों को लग रहा था कि शायद यह उनके और विराट के करियर का आखिरी पड़ाव हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया में उनकी विदाई सीरीज की भी अटकलें थीं. लेकिन शुभमन ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया कि दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.
रोहित से सीखा दोस्ती का सबक
शुभमन ने रोहित शर्मा से अपनी सीख का जिक्र करते हुए कहा, "रोहित भाई से मैंने बहुत कुछ सीखा है. उनकी शांति और टीम में दोस्ती का माहौल बनाए रखने का तरीका मुझे बहुत पसंद है. मैं भी चाहता हूं कि मेरी कप्तानी में टीम में ऐसा ही माहौल रहे."
और पढ़ें
- टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने से मोहम्मद शमी का फूटा गुस्सा! कप्तान गिल और गंभीर-अगरकर पर निकाली 'भड़ास'
- Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update: विशाखापट्टनम में बारिश की वजह से टॉस में देरी
- IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई कंफर्म! जानें कितने बदलावों के साथ उतरेगी भारतीय टीम