'मैनें सपने में भी नहीं सोचा था कि...', भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. इससे पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि उन्होंने कभी भी सपने में नहीं सोचा था कि वे भारत की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर सकेंगे.

Imran Khan claims
Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद अपने दिल की बात साझा की है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल को इस बड़े प्रारूप में भारत का कप्तान बनाया गया है. 

गुरुवार, 5 जून 2025 को भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हुई, जहां उसे 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल ने कोच गौतम गंभीर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और अपनी नई जिम्मेदारी पर खुलकर बात की.

कप्तानी का सपना नहीं देखा

25 साल के शुभमन गिल ने BCCI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी करते हुए गिल ने हंसते हुए कहा कि मीडिया के कुछ सवाल उन्हें परेशान कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया. गिल ने कहा, "जब भी मैंने सपने देखे, मैंने भारत के लिए खेलने और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का सपना देखा. मैं हमेशा चाहता था कि मेरे रनों से भारत को जीत मिले. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं भारत की कप्तानी करूंगा."

उन्होंने आगे कहा, "जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं और क्रिकेट खेलते हैं, आप नेतृत्व की भूमिका को समझने लगते हैं. लेकिन जब मैं छोटा था, तब मैं सिर्फ भारत के लिए खेलना चाहता था और अपने प्रदर्शन से मैच जिताना चाहता था." गिल का यह बयान उनकी सादगी और खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है.

रोहित के बाद नया युग

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम अब एक नए दौर में प्रवेश कर रही है. गिल को इस नई पीढ़ी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली है. उनके सामने इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित करने की चुनौती होगी. गिल ने अब तक 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. उनकी बल्लेबाजी पर अब भी कई निगाहें रहेंगी.

India Daily