Shoaib Malik Slams Babar Azam Team: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 च टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 23 रनों से मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 183 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान महज 160 रन ही बना सकी थी. इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक ने बाबर एंड कंपनी की बखिया उखेड़ दी है. वो पाकिस्तानी टीम पर भड़क गए. उन्होंने टीम को नसीहत देते हुए कहा कि ये PSL नहीं इंटरनेशनल मैच है भाई साहब.
टीम पर आग बबूला होते हुए शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- यह पाकिस्तान क्रिकेट लीग नहीं है. यह इंटरनेशनल क्रिकेट है. वह भी टी20 विश्व कप से ठीक पहले आप खेल रहे हैं. मेरे हिसाब से बल्लेबाजी क्रम सही नहीं था.
शोएब मलिक ने आगे लिखा - मेरे हिसाब से बैटिंग क्रम ऐसे होना चाहिए फखर, रिजवान, बाबर, आजम, इफ्तकार, इमाद, शादाब चाहिए था.
- This is not PSL this is international cricket that too, just before T20 World Cup. IMO, the batting order should be...
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) May 25, 2024
Fakhar
Rizwan
Babar
Azam
Iftkar
Imad
Shadab
Captain needs to utilise the options on bench wisely. Moving forward, the captain should give time & enough…
कप्तान बाबर आजम को लेकर शोएब मलिक ने कहा कि कप्तान को बेंच पर बैठे विकल्पों का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए. आगे बढ़ते हुए, कप्तान को आजम और इफ़्तिख़ार को पहले सेटल होने के लिए समय और पर्याप्त ओवर देने चाहिए. उनसे तुरंत 12-14 रन बनाने की उम्मीद करना सही नहीं है. आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.
4 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन दूसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करके उन्हे गहरा घाव दे दिया है. इस सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को नहीं रोक पाए. इंग्लैंड की ओर से आईपीएल में तबाही मचाने वाले जॉस बटलर ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के मारकर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.