शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, खूबसूरत तस्वीर आई सामने
क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है. शिखर धवन ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुशखबरी साझा की है. धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है. इसकी जानकारी शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर की.
शिखर धवन ने की सगाई
तस्वीर के साथ शिखर धवन ने एक भावुक संदेश भी लिखा. उन्होंने लिखा कि मुस्कुराहटें शेयर करने से लेकर सपनों को शेयर करने तक, हमारे इंगेजमेंट के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी शुभकामना के लिए आभारी हैं, क्योंकि हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है.
कौन हैं सोफी शाइन?
अगर सोफी शाइन की बात करें, तो वह आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह पेशे से एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और कॉरपोरेट क्षेत्र में अच्छी पहचान रखती हैं. इस समय वह अबू धाबी में स्थित एक कंपनी में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रही हैं. सोफी का जन्म साल 1990 में हुआ था और उनकी उम्र 36 साल है.
फैंस में काफी उत्साह
उन्होंने मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई आयरलैंड के लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरी की है. अपने करियर में लगातार आगे बढ़ती रहीं. शिखर धवन और सोफी शाइन की जोड़ी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. दोनों की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उनके आने वाले जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
फरवरी में गूंजेगी शहनाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हाई-प्रोफाइल शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में होने वाली है. यह सेलिब्रेशन बेहद आलीशान होगा, जिसमें क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और खुद शिखर धवन हर छोटी-बड़ी प्लानिंग में निजी तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं.
पिछली यादें और नई शुरुआत
शिखर की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनका 11 साल का बेटा जोरावर है. पिछले कुछ साल शिखर के लिए निजी तौर पर चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन अब वह सोफी के साथ अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद सकारात्मक हैं. हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'The One: My Life and More' लॉन्च करने के बाद, शिखर ने एक कॉन्क्लेव में खुद माना था कि वह एक रिश्ते में हैं और फिर से प्यार पाने के लिए बहुत आभारी हैं.