नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और करोड़ों दिलों की धड़कन शिखर धवन, जिन्हें दुनिया प्यार से गब्बर बुलाती है. वह अपनी जिंदगी की एक नई और बेहद खूबसूरत पारी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है कि शिखर धवन अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हाई-प्रोफाइल शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में होने वाली है. यह सेलिब्रेशन बेहद आलीशान होगा, जिसमें क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और खुद शिखर धवन हर छोटी-बड़ी प्लानिंग में निजी तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं.
सोफी शाइन एक आयरिश नागरिक हैं और पिछले लंबे समय से शिखर के जीवन का अहम हिस्सा रही हैं. सोफी न केवल शिखर की पार्टनर हैं, बल्कि वह उनके 'शिखर धवन फाउंडेशन' की हेड के तौर पर भी काम कर रही हैं.
इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है:
पहली मुलाकात: दोनों की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी.
दोस्ती से प्यार तक: दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और पिछले एक साल से वे साथ रह रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का हिंट: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जब स्टैंड्स में सोफी को शिखर के साथ देखा गया, तब पहली बार दुनिया को इस मिस्ट्री वुमन के बारे में पता चला.
शिखर की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनका 11 साल का बेटा जोरावर है. पिछले कुछ साल शिखर के लिए निजी तौर पर चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन अब वह सोफी के साथ अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद सकारात्मक हैं. हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'The One: My Life and More' लॉन्च करने के बाद, शिखर ने एक कॉन्क्लेव में खुद माना था कि वह एक रिश्ते में हैं और फिर से प्यार पाने के लिए बहुत आभारी हैं.
IPL 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए और प्रोफेशनल लाइफ के हर उतार-चढ़ाव में सोफी, शिखर के साथ खड़ी रही हैं. अब यह कपल अपने रिश्ते को आधिकारिक नाम देने जा रहा है. फैंस को इंतज़ार है उस पल का जब 'गब्बर' अपनी दुल्हनिया के साथ सात फेरे लेंगे.