'वे पहले की तरह नहीं खेल...', रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर शार्दुल ठाकुर के बयान ने मचाई सनसनी

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से इसकी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर, जो इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं, उनका कहना है कि रोहित और विराट का ये अपना निजी फैसला है.

Imran Khan claims
Social Media

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे अब पहले की तरह टेस्ट फॉर्मेट में योगदान नहीं दे पा रहे थे. 

शार्दुल के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. रोहित और कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जो इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले की बात है. बता दें कि शार्दुल को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

संन्यास का फैसला निजी: शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा, "रोहित और कोहली क्रिकेट में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन ऐसे फैसले निजी होते हैं. यह फैसला तब आता है, जब उन्हें लगता है कि वे पहले की तरह टेस्ट फॉर्मेट में योगदान नहीं दे सकते या उसे आगे नहीं बढ़ा सकते." शार्दुल ने यह भी बताया कि इन दोनों की मौजूदगी से टीम को बहुत सुरक्षा मिलती थी. अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण हमेशा अच्छे नतीजे देता है. पिछले कुछ सालों में रोहित और कोहली की अगुवाई में भारत दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था.

इंग्लैंड में मौसम बनेगा सबसे बड़ी चुनौती

शार्दुल ने इंग्लैंड दौरे को लेकर सबसे बड़ी चुनौती के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में मौसम सबसे बड़ा मसला होगा. "मुझे लगता है कि इंग्लैंड में मौसम सबसे बड़ी चुनौती है. एक ही दिन में आपको तीन तरह का मौसम देखने को मिल सकता है. अचानक ठंड हो जाती है. जब धूप निकलती है, तो मौसम अच्छा और गर्म हो जाता है. लेकिन जब बादल छा जाते हैं, तो बारिश शुरू हो जाती है." यह मौसम भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनुकूलन को मुश्किल बना सकता है.

India Daily