शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अजेय बढ़त हासिल कर ली.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अजेय बढ़त हासिल कर ली. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम मात्र 112 रन पर सिमट गई, जिसे भारत ने 13.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी

मैच की शुरुआत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. वापसी कर रही तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन लुटाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. इमेशा दुलानी (27) और हसिनी परेरा (25) ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. दीप्ति ने अपने तीसरे विकेट के साथ महिला टी20 इंटरनेशनल में 151 विकेट पूरे कर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं.

शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना महज 1 रन बनाकर आउट हो गईं और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 9 रन का योगदान दिया. लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर श्रीलंका के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. शेफाली ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, जबकि स्ट्राइक रेट 188 से ऊपर रहा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रनों का साथ निभाया और टीम को आसानी से जीत दिलाई. भारत ने 40 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह जीत भारतीय टीम की दबदबे को दर्शाती है, जो पिछले दो मैचों में भी श्रीलंका पर भारी पड़ी थी. रेणुका और दीप्ति की वापसी ने गेंदबाजी को और मजबूत बनाया, जबकि शेफाली की आक्रामकता ने बल्लेबाजी में धार पैदा की. सीरीज के बाकी दो मैच 28 और 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेले जाएंगे, जहां भारत क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखेगी. श्रीलंका की टीम अब तक संघर्ष करती नजर आ रही है और उन्हें बल्लेबाजी में सुधार की सख्त जरूरत है.