menu-icon
India Daily

सरफराज अहमद को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान शाहीन और अंडर-19 टीमों के बने निदेशक

रफराज पिछले साल ही पीसीबी से जुड़े थे. शुरू में उन्हें चैंपियंस कप में एक घरेलू टीम के मेंटर की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद उन्हें क्रिकेट मामलों के चेयरमैन का सलाहकार बनाया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sarfraz Ahmed
Courtesy: Photo-X Social Media

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद को एक अहम भूमिका सौंपी है. अब वे पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) और अंडर-19 टीमों के निदेशक के तौर पर काम करेंगे. इस नियुक्ति के बाद दोनों टीमों के कोच, चयनकर्ता, सहयोगी स्टाफ और सभी क्रिकेट गतिविधियां सीधे सरफराज के अधीन होंगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पीसीबी के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, “सरफराज अब पाकिस्तान शाहीन और जूनियर टीमों के पूर्ण निदेशक हैं. जरूरत पड़ी तो वे विदेश दौरे पर भी इन टीमों के साथ जाएंगे. कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी फैसलों में उनकी अहम भूमिका रहेगी.”

सरफराज पिछले साल ही पीसीबी से जुड़े थे. शुरू में उन्हें चैंपियंस कप में एक घरेलू टीम के मेंटर की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद उन्हें क्रिकेट मामलों के चेयरमैन का सलाहकार बनाया गया. बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक सरफराज खुद युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित थे, इसलिए उन्होंने इस नई और बड़ी जिम्मेदारी को तुरंत स्वीकार कर लिया.

सरफराज अहमद का पाकिस्तान क्रिकेट में लंबा अनुभव

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान सरफराज अहमद का पाकिस्तान क्रिकेट में लंबा अनुभव है. 36 वर्षीय सरफराज ने 2019 के वनडे विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी और पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में वे क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते रहे हैं.

युवा प्रतिभाओं को तराशने का टास्क

पीसीबी के इस कदम से साफ है कि बोर्ड अब युवा प्रतिभाओं को तराशने और ए टीम के जरिए सीनियर टीम के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने पर पूरा फोकस करना चाहता है. सरफराज की नियुक्ति से उम्मीद है कि आने वाले समय में पाकिस्तान को नई पीढ़ी के मजबूत क्रिकेटर मिलेंगे. पाकिस्तानी क्रिकेट के फैंस इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि सरफराज की नेतृत्व क्षमता और अनुभव युवा खिलाड़ियों को नई दिशा देगा.