सरफराज ने टी20 के बाद रणजी में मचाई तबाही, सेंचुरी मारकर सिलेक्टर्स को दिया टीम इंडिया में वापसी का चैलेंज
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया.
हैदराबाद: भारत का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो चुका है. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले की ताकत दिखा दी है. सरफराज खान लगातार हर टूर्नामेंट और हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं.
सरफराज खान बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 फॉर्मेट) में शतक लगाया. इसके बाद वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने सेंचुरी ठोकी. अब रणजी ट्रॉफी में भी शतक जड़कर उन्होंने दिखा दिया है कि वे लाल गेंद से भी उतने ही खतरनाक बल्लेबाज हैं.
हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सरफराज खान ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 124 गेंदों में 104 रन बना लिए थे. उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
सरफराज ने हार नहीं मानी
28 साल के सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला है. सरफराज खान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बावजूद सरफराज ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे.
6 टेस्ट मैच में 371 रन बनाए
सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं. उनका औसत 37 से ज्यादा का है, जो किसी भी नए बल्लेबाज के लिए खराब नहीं माना जाता.
सरफराज खान का दमदार प्रदर्शन जारी
अगर सरफराज खान के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उनका रिकॉर्ड वाकई शानदार दिखाई देता है. उन्होंने 61 मैचों में 17 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. इसके बावजूद वह इस समय भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं.
यह सच है कि जब उन्हें मौके मिले, तब वे हर बार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन अब एक बार फिर वे घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी सरफराज ने कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी फॉर्म का सबूत दिया है.
क्या टीम में होगी वापसी?
जिस तरह से सरफराज खान लगातार हर टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं, उससे चयनकर्ताओं की नजरें उन पर जरूर होंगी. अगर उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा, तो आने वाले समय में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में उनकी वापसी की पूरी संभावना है.
और पढ़ें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश 2026 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, भारत में खेलने से किया इनकार, बॉयकॉट का किया ऐलान
- IND vs NZ: क्या बारिश में धुलेगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच किसको देगी धोखा!
- टी20 वर्ल्ड कप से हटेगा बांग्लादेश? आज कैबिनेट और खिलाड़ियों की बैठक में होगा बड़ा फैसला