सिर्फ 5 रन और बन गया रिकॉर्ड, अहमदाबाद में संजू सैमसन ने रचा T20 का यादगार इतिहास
अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने सिर्फ 5 रन बनाते ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे किए और एक खास उपलब्धि अपने नाम की.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक खास पल का गवाह बना.
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया. सिर्फ 5 रन बनाते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 1000 रन पूरे कर लिए. यह उपलब्धि उन्हें न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में ले गई, बल्कि एक विशिष्ट क्लब का हिस्सा भी बना गई.
अहमदाबाद में ऐतिहासिक पल
शुक्रवार, 19 दिसंबर को खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए, जिनमें शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. लंबे समय बाद मिले इस अवसर को संजू ने यादगार बना दिया और अहमदाबाद में इतिहास रच दिया.
छक्के के साथ पूरा हुआ हजार
संजू सैमसन ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद संयम से की. तीसरी गेंद पर उन्होंने खाता खोला. इसके बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसेन की तेज गेंद को उन्होंने दर्शक दीर्घा के पार भेज दिया. यही छक्का उनके करियर का खास शॉट बन गया, क्योंकि इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए.
खास क्लब में शामिल संजू
इस मैच से पहले संजू सैमसन को इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी. इस उपलब्धि के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा, वह यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए, जो उनके करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
मिले मौके का पूरा फायदा
सीरीज में पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए संजू सैमसन पर सभी की नजरें थीं. उन्होंने न सिर्फ दबाव को संभाला, बल्कि आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाया कि बड़े मंच पर वह जिम्मेदारी निभा सकते हैं. यह पारी उनके चयन के फैसले को भी मजबूती देती नजर आई.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल रहे. संजू की उपलब्धि ने इस मुकाबले को और भी यादगार बना दिया.
और पढ़ें
- Ind vs SL U19 Asia Cup: फाइनल में एक बार फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में बनाई जगह
- IND VS SA, 5th T20I: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह, पांचवें टी20 में पूरी तरह बदल गई टीम इंडिया!
- एमएस धोनी को पीछे छोड़ ईशान किशन बने 'सिक्सर किंग', SMAT में ध्वस्त किया माही का बड़ा रिकॉर्ड