Budget 2026

संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा का नहीं होगा ट्रेड! इस वजह से अटकी डील

आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा के ट्रेड की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, यह डील अब अटकती हुई दिखाई दे रही है और इसकी वजह खुद राजस्थान की टीम है.

@RRoyal_Reaper (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: आईपीएल की दुनिया में इन दिनों एक बड़ी खबर गूंज रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड की बातें जोरों पर थीं लेकिन अब यह डील अटक गई है. 

बीसीसीआई को अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. दोनों टीमों ने रुचि दिखाई थी लेकिन कुछ मुश्किलें आड़े आ गई हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान इससे कैसे निपटने वाली है.

सैम करन की वजह से अटकी डील

इस ट्रेड की सबसे बड़ी रुकावट इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन हैं. चर्चाओं में करन को भी शामिल करने की बात चल रही है लेकिन राजस्थान रॉयल्स की विदेशी खिलाड़ियों की कोटा पहले से ही पूरी हो चुकी है. 

टीम में आठ विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें जोफ्रा आर्चर, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, नांद्रे बर्गर और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस का नाम शामिल है. नियम के मुताबिक एक और विदेशी खिलाड़ी जोड़ने के लिए किसी एक को छोड़ना पड़ेगा. बिना ऐसा किए करन को टीम में शामिल करना नामुमकिन है.

पैसे की तंगी बनी बड़ी समस्या

राजस्थान रॉयल्स के पास बजट भी कम बचा है. टीम के पास सिर्फ 30 लाख रुपये हैं, जबकि सैम करन की कीमत 2.4 करोड़ रुपये है. इतने बड़े अंतर को पूरा करने के लिए टीम को महंगे विदेशी खिलाड़ी को रिलीज करना होगा.

विदेशी खिलाड़ी को करना होगा रिलीज

टीम के स्क्वॉड में 14 भारतीय खिलाड़ी हैं और कुल 25 खिलाड़ियों की लिमिट है. अभी तीन और खिलाड़ी जोड़े जा सकते हैं लेकिन पैसे की कमी बड़ा रोड़ा है. तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली करना होगा. ऐसे में देखना होगा कि राजस्थान क्या फैसला लेने वाली है.

हसरंगा और तीक्ष्णा को छोड़ने की योजना

सूत्रों के अनुसार राजस्थान श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़ रुपये) और महीश तीक्ष्णा (4.40 करोड़ रुपये) को रिलीज कर सकती है. इससे विदेशी स्लॉट खाली होगा और पैसा भी बचेगा. 

हालांकि, यह फैसला 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन के बाद ही लिया जाएगा. उस दिन टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट सौंपेंगी. ऐसे में उस दिन यह फाइनल हो सकेगा कि चेन्नई और राजस्थान के बीच यह ट्रेड डील होगी या नहीं.