IND vs BAN T20I Series: टी20 सीरीज में वापसी करने जा रहे ये 2 तूफानी विकेटकीपर! पंत को मिलेगा आराम
IND vs BAN T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन और संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है. पंत को आराम दिया जा सकता है.
IND vs BAN T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच अभी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इसके बाद तीन टी20 मैच भी होना है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी. इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिल सकती है. ऋषभ पंत का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है.
संजू ने दलीप ट्रॉफी में ठोका था शतक
संजू सैमसन ने आखिरी टी20 मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी. अब संजू एक बार फिर टी20 में दिख सकते हैं. हाल में इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए 2 मैचों में 1 शतक और दो 40+ स्कोर बनाए थे.
ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में ठोके 2 शतक
किशन ने लंबे समय बाद बुची बाबू टूर्नामेंट से घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. जहां उन्होंने शतक जमाया था. इसके बाद दलीप ट्रॉफी में भी किशन ने इंडिया सी के लिए 126 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. उन्हें ईरानी कप में भी जगह मिली है. अब माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज शेड्यूल
- पहला मैच- 6 अक्टूबर, न्यू माधवराव सिंधिया स्टेडियम, ग्वालियर
- दूसरा मैच, 9 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा मैच, 12 अक्टूबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद