'वर्ल्ड कप में भी मत खेलना...', WCL विवाद के बाद से पाकिस्तान ने दी भारत को चेतावनी
India vs Pakistan: भारतीय खिलाड़ियों ने WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने खेलने से इनकार कर दिया था. ऐसे में अब सलमान बट का कहना है कि भारत को इसके बाद वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलना चाहिए.
India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मैच रद्द होने के बाद विवाद बढ़ गया है. इस घटना के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत को कड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत अपने रुख पर कायम है, तो उसे न केवल इस टूर्नामेंट में, बल्कि विश्व कप और ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों में भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए.
बर्मिंघम में रविवार को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच उस समय रद्द कर दिया गया, जब युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया. इन खिलाड़ियों में युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे बड़े नाम शामिल थे. इसका कारण था भारत में खिलाड़ियों को मिली आलोचना.
पहलगाम आतंकी हमले की वजह से फैसला
दरअसल, इन खिलाड़ियों ने अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी, जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई हुई. इसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से रोकने की मांग की. इस दबाव के चलते खिलाड़ियों ने मैच से हटने का फैसला किया, और आयोजकों ने खेल रद्द कर दिया. WCL ने बयान जारी कर माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी को असहज करना नहीं था.
सलमान बट का तीखा बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने भारत के इस कदम की आलोचना की और कहा कि इससे क्रिकेट और इसके प्रशंसकों को गलत संदेश गया है. उन्होंने भारत को चुनौती देते हुए कहा, "अगर आप इतने सख्त हैं, तो विश्व कप में भी हमारे खिलाफ मत खेलो. न ही किसी ICC टूर्नामेंट में, न ही ओलंपिक में. यह वादा करो. मैं देखना चाहता हूं कि आप कितना राष्ट्रवाद दिखाते हैं."
बट ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने बाकी खिलाड़ियों पर मैच न खेलने का दबाव बनाया, जो उनके अनुसार अनुचित था. उन्होंने कहा, "आप क्या साबित करना चाहते हैं? क्रिकेट को बदनाम करने का क्या मतलब है?"
और पढ़ें
- चौथे टेस्ट से पहले 'मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब' पहुंची इंडियन टीम, जर्सी की एक्सचेंज, पंत-सिराज ने दागे गोल, देखें वीडियो
- सचिन तेंदुलकर नहीं! हाशिम अमला के टॉप-3 बैटर की लिस्ट में 'क्रिकेट के भगवान' को नहीं मिली जगह
- Asia Cup 2025: अगर कैंसिल हुआ एशिया कप 2025 तो 'भिखारी' हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, PCB को होगा बड़ा नुकसान