SMAT 2025: 23 साल के सलील अरोड़ा ने 39 गेंद में जड़ी तूफानी सेंचुरी, आईपीएल ऑक्शन से पहले दिखाया दम

पंजाब और झारखंड के बीच शुक्रवार को नॉकआउट मुकाबला पुणे में डीवाई पाटिल एकेडमी में खेला गया. सलील अरोड़ा ने 125 रन की पारी में 9 चौके और 11 सिक्स जड़ा.

@CricCrazyJohns x account
Hemraj Singh Chauhan

पुणे: पंजाब के 23 साल के बल्लेबाज सलील अरोड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के ऑक्शन से पहले बड़ा धमाका किया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारंखड के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. मात्र 39 गेंदों में उन्होंने अपनी सेंचुरी जड़ी.

झारखंड के गेंदबाज उनके सामने बेबस दिखे. उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए. शुक्रवार को खेली गई इस पारी के बाद चारों तरफ चर्चा है कि इस खिलाड़ी को उसके बेस प्राइज से मोटी रकम मिल सकती है. पंजाब के विकेटकीपर सलील अरोड़ा पर अब कई फ्रेंचाइडियों की नजर होगी.

वहीं पंजाब किंग्स ने संकेत दिए हैं कि वो उन पर बड़ा दांव खेल सकती है. उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से पोस्ट किया कि एकदम तबाही! सलिल अरोड़ा, सलाम.

आईपीएल ऑक्शन में सलील अरोड़ा लग सकती है लॉटरी

पंजाब और झारखंड के बीच ये नॉकआउट मुकाबला पुणे में डीवाई पाटिल एकेडमी में खेला गया. सलील अरोड़ा ने 125 रन की पारी में 9 चौके और 11 सिक्स ज़ड़ा. बता दें कि 25 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही पंजाब की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

अभिषेक शर्मा इससे पहले दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. आपको बता दें कि अरोड़ा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन पूल में विकेटकीपर कैटेगरी में रखा गया है. उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है.

पंजाब के अलावा अरोड़ा पर किसकी नजर?

कोलकाता नाइट राइडर्स को भारतीय विकेटकीपर की तलाश है. ऐसे में अरोड़ा की इस पारी के बाद वो ऑक्शन में उनमें दिलचस्पी दिखा सकता है. अरोड़ा ने सुशांत मिश्रा की सबसे ज्यादा कुटाई की. पारी के आखिरी ओवर में बाएं हाथ के पेसर पर सलील अरोड़ा ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. इसी के साथ उन्होंने पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 235 रन पर पहुंचा दिया.

कहां है IPL 2026 की ऑक्शन?

आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को को अबुधाबी में मिनी ऑक्शन होगी. इस ऑक्शन में कुल 359 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. 10 फ्रेंजाइजी पर सबकी नजर है कि वो आखिर किस देशी या विदेशीक्रिकेटर पर दांव लगाते हैं.