बतौर कप्तान Team India को संभालने में सबसे बड़ी दिक्कत क्या है? रोहित शर्मा ने साफ-साफ बता दिया
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान टीम के हर खिलाड़ी को वो कैसे मैनेज करते हैं.

Rohit Sharma: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है. खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम 2007 के बाद से ही खिताब नहीं जीत पाई है, ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में सभी को उम्मीद है कि भारत अपना दूसरा खिताब जीतेगा. रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में पिछले कुछ सालों में बढ़िया रहे हैं. हालांकि एक टीम को मैनेज करना इतना भी आसान नहीं है. रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि बतौर टीम इंडिया का कप्तान उनके सामने सबसे बड़ी समस्या कौन सी रहती है.
स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा 'एक कप्तान की सबसे बड़ी चुनौती हमेशा अलग-अलग तरह के लोगों को संभालना होता है, मेरी कप्तानी में सबसे बड़ी सीख टीम में हर किसी को महत्व देना है, क्योंकि हर किसी को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वे टीम का हिस्सा हैं.'
एशिया कप जिताया, वनडे विश्व कप में चूक गए थे
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया, फिर पिछले साल हुए एशिया का विजेता बनाया. इसके बाद बिना कोई मैच गंवाए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की की. रोहित साल 2021 से टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब वो अपनी लीडरशिप में टी20 विश्व कप 2024 में खिताब जीतना चाहेंगे.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया इस तरह है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व- शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान.