आंखों पर नीला चश्मा, कूल अंदाज, तलाक की खबरों के बीच कहां दिखे हार्दिक पांड्या?
India Daily Live
2024/05/29 10:36:45 IST
तलाक की खबरें
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं.
Credit: Twitterकहां गायब थे पांड्या
आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस के बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या लंदन चले गए थे.
Credit: Twitterटीम इंडिया से जुड़े
अब हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. उन्हें प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
Credit: Twitterफोटो शेयर कीं
मैदान पर जमकर पसीना बहाने के बाद हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो भी शेयर की हैं.
Credit: Twitterकाला चश्मा, कूल अंदाज
ताजा फोटो में हार्दिक ने नीले रंग का चश्मा पहना हुआ है. वे काफी कूल अंदाज में दिख रहे हैं.
Credit: Twitterनेशनल ड्यूटी
प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पांड्या ने लिखा कि वो देश की ड्यूटी पर हैं.
Credit: Twitterआईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई लीग स्टेज से ही बाहर हो गई.
Credit: Twitterगेंद-बल्ले दोनों से फ्लॉप
हार्दिक पांड्या ने 14 मैच खेले थे, जिनमें वो गेंद और बल्ले से फ्लाफ हुए थे.
Credit: Twitter18 की औसत 216 रन
14 मैचों में वो 143.05 के स्ट्राइक रेट और 18 की औसत से महज 216 रन बनाए थे.
Credit: Twitterसिर्फ 11 विकेट
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए थे.
Credit: Twitterबड़ी जिम्मेदारी
वर्ल्ड कप में उन पर काफी जिम्मेदारी है. हालांकि आईपीएल 2024 के खराब फॉर्म के चलते टेंशन भी बढ़ी हुई है.
Credit: Twitter