'आपने मेरा काम आसान किया', धवन के संन्यास पर 24 घंटे बाद आया रोहित-विराट का रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा?

Rohit Sharma And Virat Kohli on Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पुराने साथी शिखर धवन के संन्यास के बाद उनके लिए भावुक पोस्ट शेयर की हैं. दोनों ही दिग्गजों ने धवन के लिए अपनी फीलिंग शेयर की और भारतीय क्रिकेट में गब्बर के योगदान को खूब सराहा.

Twitter
India Daily Live

Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के लिए 13 साल तक रनों की बारिश करने वाले शिखर धवन इस वक्त चर्चा में हैं. 24 अगस्त को उन्होंने तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. धवन ने अपने करियर में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने पुराने साथी शिखर धवन के संन्यास के बाद उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की हैं.

विराट ने धवन के लिए की स्पेशल पोस्ट

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स में लिखा "शिखर, अपने निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.



रोहित ने क्या कहा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अगर कोई असली जोड़ीदार है तो वो शिखर धवन ही हैं. दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 से भारत के लिए 2022 तक ओपनिंग की. इस दौरान कई यादगार पारियां भी खेलीं. कप्तान हिटमैन ने अपने इस जिगरी के लिए स्पेशल पोस्ट की है.

रोहित ने धवन के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'रूम शेयर करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक, आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया. बेहतरीन जाट.@SDhawan25'