IPL 2025 में इस टीम के कोच बन सकते हैं युवराज सिंह
India Daily Live
2024/08/25 13:49:54 IST
आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. इस बार मेगा ऑक्शन होना है. कई टीमों के कोच भी बदल सकते हैं.
Credit: Twitterयुवराज सिंह
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच बनाए जा सकते हैं.
Credit: Twitterनेहरा बने रह सकते हैं
पिछले महीने खबरें थीं कि वे आशीष नेहरा की जगह गुजरात टाइटंस के कोच बनेंगे, लेकिन अब खबर है कि नेहरा जीटी के साथ बन रहेंगे.
Credit: Twitterपंत की टीम
ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि युवी अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं.
Credit: Twitterपोंटिंग अलग हुए
दिल्ली के लिए पिछले 7 सीजन से रिकी पोंटिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उनकी राहें जुदा हो गई हैं.
Credit: Twitterप्लेऑफ में नहीं पहुंची
दिल्ली की टीम पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, इसलिए पोंटिंग से नाता तोड़ लिया है.
Credit: Twitterइन खिलाड़ियों को किया तैयार
युवराज के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है, हालांकि उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे क्रिकेटरों को तैयार किया है.
Credit: Twitterपहली बार बनेंगे कोच
युवराज सिंह अगर दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच बनते हैं तो यह उनका बतौर कोच पहला मिशन होगा.
Credit: Twitter2019 में आखिरी बार खेले थे
युवी ने 2008 से 2019 तक IPL खेला था. आखिरी सीजन वो 2019 में मुंबई के लिए खेले. उस सीजन मुंबई ने अपना चौथा टाइटल जी था.
Credit: Twitterदिलाए हैं 2 विश्व कप
युवराज सिंह भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
Credit: Twitterइन टीमों से खेले
आईपीएल में 12 साल तक धमाल मचाने वाला ये दिग्गज पंजाब किंग्स, पुणे वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, मुंबई और एसआरएच के लिए खेल चुका है.
Credit: Twitter