menu-icon
India Daily

MS धोनी की तरह रोहित शर्मा का टेस्ट करियार होगा समाप्त! जानें क्या है मेलबर्न कनेक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला था. अब बिल्कुल इसी तरह से रोहित का करियर भी समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है.

Rohit Sharma MS Dhoni
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. रोहित पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी वजह से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित अब टेस्ट क्रिकेट में मेन इन ब्लू के लिए खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाना है और इससे रोहित को ड्रॉप किया जा सकता है. ऐसे में रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मेलबर्न में खेल लिया है. इसी वजह से शर्मा और रोहित का मेलबर्न कनेक्शन सामने आया है. 

रोहित शर्मा और धोनी का मेलबर्न कनेक्शन

दरअसल, एमएस धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. सबसे हैरानी की बात ये है कि वो भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच था. पूर्व भारतीय कप्तान ने कंगारू टीम के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेला था. अब रिर्पोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित को सिडनी में खेले जाने वाले मैच से खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया जा सकता है. इस तरह से भारत के दो कप्तानों का करियर मेलबर्न में मुकाबला खेलने के बाद समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित

अगर रोहित की बात करें तो वे मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित अपने पिछले 9 टेस्ट मैचों में मात्र 10 की औसत के साथ से रन बना सके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी वे 6.2 की औसत से रन बना सके हैं. रोहित ने अब तक खेले गए 3 मैचों की 5 पारियों में मात्र 31 रन बनाए हैं. 

इस दौरान रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 रन रहा है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत का 2-1 से पिछड़ने का एक मुख्य कारण ये भी है कि वे अच्छा प्रदर्शन नही कर सके हैं.