नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हार्दिक पांड्या का नाम जोर-शोर से चर्चा में है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना जताई है.
उथप्पा का मानना है कि हार्दिक नंबर 7 पर खेलकर टीम इंडिया के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इस बयान से क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है. बता दें कि हार्दिक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर हार्दिक खुद टेस्ट खेलना चाहें तो बीसीसीआई उन्हें रोकने वाला नहीं है.'
उथप्पा ने यह भी जोड़ा कि हार्दिक अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना देखें तो यह उनके करियर को पूरा कर देगा क्योंकि उन्होंने पहले ही कई व्हाइट बॉल ट्रॉफी जीती हैं.
उथप्पा ने हार्दिक की मौजूदा फिटनेस की तारीफ की. उनका कहना है कि आजकल टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की उम्मीद नहीं की जाती. जैसे नितीश कुमार रेड्डी एक पारी में 12-15 ओवर ही डालते हैं वैसे ही हार्दिक भी इतने ओवर डाल सकते हैं.
उथप्पा बोले, 'हार्दिक की फिटनेस अब बहुत अच्छी है, वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार हैं. अगर वे 12 से 15 ओवर डालें तो टीम को मजबूती मिलेगी.' हालांकि, अंत में उन्होंने कहा कि यह फैसला हार्दिक का खुद का है.
हार्दिक पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था. उसके बाद पीठ की चोट की वजह से उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट से दूरी बना ली. वे सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं, जहां वे भारत के अहम खिलाड़ी हैं.
अब तक हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं. उनका औसत 31.29 का है, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं, औसत 31.05 का.
भारत टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की कमी महसूस कर रहा है. हाल के मैचों में नितीश रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को आजमाया गया है. उथप्पा का मानना है कि हार्दिक इस जगह पर परफेक्ट फिट होंगे और टीम को संतुलन देंगे.