menu-icon
India Daily

वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, कोनेरू हम्पी-अर्जुन एरिगैसी के मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप 2025 में भारत के दो खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को बधाई दी है.

mishra
वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, कोनेरू हम्पी-अर्जुन एरिगैसी के मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
Courtesy: X

नई दिल्ली: दोहा में हुई FIDE विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और अर्जुन एरिगैसी ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. 

यह टूर्नामेंट 26 से 28 दिसंबर तक चला, जिसमें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हुए. हालांकि, भारत के दो खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया और उन्होंने मेडल अपने नाम किए.

अर्जुन एरिगैसी की ऐतिहासिक उपलब्धि

ओपन वर्ग में अर्जुन एरिगैसी ने 13 राउंड में 9.5 अंक हासिल किए. वे कई खिलाड़ियों के साथ अंकों में बराबरी पर थे लेकिन टाई-ब्रेकर के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीता. यह अर्जुन का पहला विश्व रैपिड कांस्य पदक है. 

इससे पहले केवल महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ही भारतीय पुरुष खिलाड़ी के रूप में पोडियम पर पहुंचे थे. अर्जुन अब आनंद के बाद दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. ओपन वर्ग का खिताब नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीता, जबकि रूस के व्लादिस्लाव आर्तेमिएव दूसरे स्थान पर रहे.

कोनेरू हम्पी का कड़ा संघर्ष

महिला वर्ग में मुकाबला बहुत रोचक रहा. कोनेरू हम्पी ने 11 राउंड में 8.5 अंक बनाए और चीन की झू जिंजर तथा रूस की एलेक्जेंड्रा गोरियाचकिना के साथ पहले स्थान पर बराबरी की. हम्पी मौजूदा चैंपियन थीं और वे अकेली ऐसी खिलाड़ी थीं जिनके पास अकेले खिताब जीतने का मौका था.

तीसरे स्थान पर रहीं हम्पी

अंतिम राउंड में हम्पी का मुकाबला भारतीय खिलाड़ी बी. सविता श्री से था. हम्पी अच्छी स्थिति में थीं लेकिन समय की कमी में गलती हो गई और मैच ड्रॉ हो गया. टाई-ब्रेकर नियमों के अनुसार पहले स्थान के लिए केवल टॉप दो खिलाड़ी प्लेऑफ में जा सकती थीं. 

हम्पी का टाई-ब्रेक स्कोर कम रहने से वे तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक मिला. प्लेऑफ में गोरियाचकिना ने झू जिंजर को हराकर खिताब जीता. हम्पी पहले 2019 और 2024 में यह खिताब जीत चुकी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

भारतीय खिलाड़ियों की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्जुन एरिगैसी के लिए लिखा कि दोहा में कांस्य पदक जीतने पर गर्व है. उनका जज्बा सराहनीय है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

कोनेरू हम्पी के लिए पीएम मोदी ने कहा कि शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतने पर बधाई. खेल के प्रति उनका समर्पण प्रशंसनीय है और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.