लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत हल्के-फुल्के मजाक और क्रिकेट के रोमांच से हुई. मैच के दौरान जब ऋषभ पंत को चोट लग गई, तब उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी तेज तर्रार कीपिंग से सबका ध्यान खींचा. इसी मौके पर कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने मजाकिया लहजे में कहा कि पंत को अपनी मैच फीस जुरेल के साथ साझा करनी चाहिए.
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन पंत को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डाइव लगाते समय उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. नियमों के अनुसार, गंभीर चोट की स्थिति में सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर को अनुमति मिलती है और जुरेल को यह जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी ऊर्जा और सतर्कता से इंग्लैंड की पारी को शुरुआती झटका दिया. इस प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल के साथ बांटनी चाहिए.”
इससे पहले पंत ने बेहतरीन 74 रन की पारी खेली थी, लेकिन बेन स्टोक्स के थ्रो पर वह रन आउट हो गए. उनके अलावा केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया और रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक लगाया. भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाए. पंत की चोट के चलते जुरेल ने विकेटकीपिंग की, लेकिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकते क्योंकि वह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हैं. अब सभी की नजरें पंत की फिटनेस अपडेट पर टिकी हैं, क्योंकि आगे की पारी में उनकी जरूरत महसूस की जा सकती है.
चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उन्होंने जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए. मोहम्मद सिराज, नितीश रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. इस बीच जुरेल का विकेट के पीछे प्रदर्शन काफी सराहा गया. उनकी मौजूदगी ने टीम इंडिया को एक नई ऊर्जा दी, जिससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर दबाव बना रहा.