साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले घायल हुए ऋषभ पंत, तीन बार लगी गेंद; जबड़े, कोहनी और पेट पर आई चोट

बेंगलुरु में भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत को अफ्रीकी गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की गेंदों से चोटें आईं. पंत को हेलमेट के जबड़े, कोहनी और पेट पर चोटें लगीं, जिससे वे दर्द से कराह उठे। टीम फिजियो ने तुरंत उनकी मदद की.

X @amlesh_17 Screen grab
Princy Sharma

नई दिल्ली: बेंगलुरु में भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लग गई. यह हादसा उस समय हुआ जब पंत भारत-ए की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे. अफ्रीकी तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की तेज गेंदों ने उन्हें तीन अलग-अलग जगह पर चोट पहुंचाई जबड़ा, कोहनी और पेट पर.

ऋषभ पंत ने शुरू में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा था और 17 रन बना चुके थे. लेकिन तभी मोरेकी की एक तेज बाउंसर उनके हेलमेट के जबड़े वाले हिस्से पर लगी. ऋषभ पंत गिर पड़े, लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा उठे. फिर एक गेंद उनकी कोहनी पर लगी और तीसरी गेंद पेट पर जाकर लगी, जिससे वे दर्द से कराह उठे. मैदान पर तुरंत टीम का फिजियो पहुंचा. यहां देखें वीडियो.

पवेलियन लौटने का फैसला

फिजियो से बात करने के बाद, ऋषभ पंत ने सावधानी बरतते हुए रिटायर होकर पवेलियन लौटने का फैसला किया. टीम सूत्रों का कहना है कि चोट गंभीर नहीं है, लेकिन पंत कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. क्योंकि 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होनी है, जिसमें पंत टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर, जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं, इस खबर से काफी चिंतित बताए जा रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे भी घायल हुए थे ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट से उबरकर मैदान पर लौटे थे. उस समय उनके पैर में गेंद लगी थी और फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने प्लास्टर चढ़ाकर बल्लेबाजी की और हिम्मत दिखाते हुए अर्धशतक पूरा किया था. इसी जज्बे के लिए उनकी पूरे क्रिकेट जगत में तारीफ हुई थी. 

टीम मैनेजमेंट ने दी राहत 

अब दोबारा चोट लगने से फैंस की चिंता बढ़ गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि टीम मैनेजमेंट ने बताया है कि पंत की चोट मामूली है, और वे कुछ दिन आराम के बाद फिर से फिट होकर वापसी करेंगे. फिलहाल भारत-ए ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं और टीम की कुल बढ़त 231 रन की हो चुकी है.