Asia Cup 2025: एशिया कप की टीम से बाहर होंगे रिंकू सिंह! चौंकाने वाली जानकारी आई सामने
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाली है. ऐसे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि रिंकू सिंह को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा मंगलवार को होने वाली है लेकिन उससे पहले चयनकर्ताओं के सामने कई मुश्किल फैसले हैं. खास तौर पर, रिंकू सिंह का टीम में स्थान खतरे में दिख रहा है. एक समय पूरे देश में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हुए रिंकू सिंह की जगह अब पक्की नहीं मानी जा रही.
कुछ साल पहले रिंकू सिंह ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं. इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टी20 टीम में फिनिशर की भूमिका दिलाई. लेकिन हाल के समय में उनका प्रदर्शन फीका रहा. 2024 के टी20 विश्व कप के लिए उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गय, लेकिन मुख्य टीम में जगह नहीं मिली.
गौतम गंभीर का प्रभाव
2024 में KKR के मेंटर और मुख्य रणनीतिकार गौतम गंभीर ने रिंकू को सीमित भूमिका दी थी. इससे संकेत मिलता है कि गंभीर की रणनीति में रिंकू का रोल ज्यादा अहम नहीं था. अब जब एशिया कप की टीम चुनने की बात आ रही है, तो रिंकू की जगह पर सवाल उठ रहे हैं. खासकर तब, जब शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
टॉप-5 बल्लेबाजों की मजबूत दावेदारी
अगर सभी खिलाड़ी फिट रहे, तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (बल्लेबाज-विकेटकीपर), तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या टॉप-5 में पक्की जगह रखते हैं. इनके अलावा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का शानदार आईपीएल रिकॉर्ड भी चयनकर्ताओं के लिए अहम है. लेकिन सवाल यह है कि इतने सारे दावेदारों के बीच रिंकू सिंह कहां फिट होंगे?
चयनकर्ताओं की दुविधा
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा, "लोग अक्सर कहते हैं कि इस या उस खिलाड़ी को चुनना चाहिए लेकिन कोई यह नहीं बताता कि किसकी जगह पर. शुभमन गिल टेस्ट और आईपीएल कप्तान हैं, उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता. शीर्ष पांच बल्लेबाजों को बदलना मुश्किल है. ऐसे में रिंकू की जगह सबसे कमजोर दिख रही है."
और पढ़ें
- England Youngest Men's captain: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का चौकाने वाला फैसला, 21 साल के इस युवा खिलाड़ी को सौंपी टी20 की कमान
- Independence Day 2025: आजादी के महीने में जब विदेशी सरजमीं पर रचा गया इतिहास, तिरंगे को लहराता देख गर्व से भारतीयों का सीना हुआ चौड़ा
- Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोहित शर्मा ने खास अंदाज में दी बधाई, दिल छू लेने वाली तस्वीर की शेयर