अब अंग्रेजों के कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बात चल रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हें अपनी टीम का कोच बना सकती है. हालांकि, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम अच्छा परफॉर्म कर सकती है.

Social Media
India Daily Live

Rahul Dravid: 29 जून को बारबाडोस में चैंपियन बनाने वाले भारत के पूर्व हेड कोच अब अंग्रेजी टीम को कोच बन सकते हैं. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही खत्म हो गया था. अब ऐसी खबर सामने आई हैं कि वह इंग्लैंड टीम के कोच बन सकते हैं. दरअसल, इंग्लैंड को 2019 में वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने हाल में बयान दिया था कि कि राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड टीम के वाइट बॉल कोच के लिए अप्रोच किया जाना चाहिए. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में राहुल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

इयोन मोर्गन का मानना है कि 2024 वर्ल्ड कप विजेता कोच इंग्लिश टीम को आगे ले जा सकते हैं. उनका मानना है कि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड की टीम को और आगे ले जा सकते हैं. ऐसे में उन्हें कोच बनाया जाए तो इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छा होगा. 

टेस्ट में अच्छा परफॉर्म कर रही है इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को वनडे और टी20 क्रिकेट का कोच बनाने के लिए अप्रोच करने का विचार भी कर रहा है. इंग्लैंड के रेड बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है जबकि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वह  पिछड़ रही है. 2023 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली पहली कुछ टीमों में से इंग्लैंड एक थी. 2024 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

पूर्व कोच मैथ्यू मॉट के पद से इस्तीफा देने के बाद, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड व्हाइट बाल के लिए हेड कोच की तलाश कर रहा है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी कोच बनाए जाने की चर्चा हुई थी लेकिन अब उनके नाम की चर्चा बंद हो गई है. 

राहुल को मोर्गन ने किया शॉर्टलिस्ट 

इस समय मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं. जब तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हेड कोच की तलाश पूरा नहीं कर लेता तब तक वह अपने पद पर बने रहेंगे.खोज को गति देने के लिए, इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने द्रविड़ सहित कुछ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि वे इस पद के लिए सही हैं.

इस मुद्दे पर राहुल द्रविड़ ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को भी राहुल ज्वाइन कर सकते हैं. अभी तक उनकी अगली पारी का खुलासा नहीं हुआ है कि वो किस टीम के साथ जुड़ेंगे.