नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले कुछ समय से संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा के ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अब तक किसी भी फ्रेंचाईजी की तरफ कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर सकते हैं. ऐसे में इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है कि दोनों टीमों के बीच ट्रेड को लेकर फैसला हो गया है और जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.
आईपीएल 2025 के दौरान भी संजू सैमसन और राजस्थान टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रहीं थीं. ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले उनके राजस्थान को छोड़ने की खबरें सामने आ रहीं थीं.
अब नए सीजन से पहले चेन्नई और राजस्थान के बीच ट्रेड को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि, अब तक कोई भी हल नहीं निकल सका है. राजस्थान ने चेन्नई के सामने कई शर्तें रखी हैं, जिसकी वजह से डील अटकी हुई है.
राजस्थान ने संजू के बदले दो खिलाड़ियों की डिमांड की, जिसमें उन्होंने रविंद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस को मांगा. हालांकि, सीएसके ने इस डील को ठुकरा दिया और फिर खबरें सामने आईं कि जडेजा के साथ सैम करन को देने पर सहमति हुई है लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि ट्रेड होने के बाद रविंद्र जडेजा राजस्थान के नए कप्तान बन सकते हैं. हालांकि, इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.
दरअसल, आईपीएल के नियम के मुताबिक टीम में सिर्फ 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में राजस्थान के पास पहले से ही 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और उनके पास पर्स में सिर्फ 30 लाख रुपए बचे हैं.
इस तरह से राजस्थान के पास सैम करन को शामिल करने का कोई विकल्प नहीं है और इससे पहले उन्हें किसी विदेशी खिलाड़ी को रिलीज करना होगा. इसी वजह से अब तक ये ट्रेड अंतिम रूप नहीं ले सका है.