अंपायर से बहस करना रविचंद्रन अश्विन को पड़ा भारी, लगा तगड़ा जुर्माना

Ravichandran Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में रविचंद्रन अश्विन अंपायर के फैसले से नाराज दिखाई दिए थे. इसके बाद अब उनके ऊपर फाइन लगा दिया गया है.

Imran Khan claims
Social Media

Ravichandran Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रविचंद्रन अश्विन को अंपायर के फैसले पर असहमति जताना और उपकरणों के दुरुपयोग के कारण भारी जुर्माना झेलना पड़ा है. यह घटना रविवार (8 जून) को कोयंबटूर में डिंडीगुल ड्रैगन्स और तिरुपुर तमिझंस के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई. अश्विन को अंपायर के फैसले पर नाराजगी दिखाने और अपने उपकरणों के साथ गलत व्यवहार करने के लिए 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. 

डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे अश्विन इस मैच में ओपनिंग करने उतरे थे. पारी के पांचवें ओवर में तिरुपुर के गेंदबाज आर साई किशोर की गेंद पर अश्विन स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में थे. गेंद उनके पैड पर लगी, और अंपायर कृतिका ने जोरदार अपील के बाद उन्हें LBW आउट दे दिया. अश्विन को यह फैसला पसंद नहीं आया क्योंकि गेंद उनके अनुसार लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. लेकिन ड्रैगन्स ने पहले ही अपनी दोनों DRS समीक्षाएं (वाइड बॉल के लिए) खो दी थीं, इसलिए अश्विन इस फैसले को चुनौती नहीं दे सके.

रविचंद्रन अश्विन की नाराजगी

अंपायर के फैसले से नाखुश अश्विन ने मैदान छोड़ते समय अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने गुस्से में अपने बल्ले को पैड पर मारा और दस्ताने फेंक दिए. इस व्यवहार को अंपायर और मैच रेफरी ने गंभीरता से लिया. मैच के बाद रेफरी ने सुनवाई की, जिसमें अश्विन को दो गलतियों के लिए दंडित किया गया. अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए 10% और उपकरणों के दुरुपयोग के लिए 20% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. अश्विन ने इस सजा को स्वीकार कर लिया है.

टीम का प्रदर्शन

अश्विन की आउट होने के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स की पारी पूरी तरह बिखर गई. अश्विन ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. लेकिन उनकी टीम केवल 93 रन पर सिमट गई. तिरुपुर तमिझंस ने इस छोटे से लक्ष्य को 9 विकेट और 49 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. इस हार के बाद ड्रैगन्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक एक जीत और एक हार का सामना किया है.

India Daily