Ranji Trophy 2024: डेब्यू में 258...और अब दूसरे मैच में ठोके 164 रन, '12th Fail' के डायरेक्टर के बेटे ने मचाई तबाही
Ranji Trophy 2024: मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के लिए बीते कुछ महीने बेहद शानदार रहे हैं. अब रणजी ट्रॉफी 2024 में उनका बेटा कमाल कर रहा है.
Ranji Trophy 2024: जाने माने फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई है. एक तरफ जहां उनकी फिल्म हिट हुई तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की पिच पर उनका बेटा बल्ले से तबाही मचा रहा है. डेब्यू में 258 रन बनाकर महफिल लूटने वाले अग्नि चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करते हुए शतक ठोक दिया है. अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में अग्नि ने नागालैंड के खिलाफ तूफानी अंदाज में 164 रन बनाए और गेंदबाजों की खूब पिटाई की.
पहली पारी में खेली 166 रनों की पारी
अग्नि चोपड़ा ने बीती 5 जनवरी को डोमेस्टिक क्रिकेट में मिजोरम के लिए डेब्यू किया था. डेब्यू मैच की दोनों पारियों में 166 और 94 रन बनाए थे. अब अग्नि ने दूसरे मैच में भी शतक जमाया. उन्होंने नागालैंड के खिलाफ पहली पारी में 164 रन बनाए हैं. इस तरह वह करियर के पहले 2 मैचों में बैक टू बैक शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हुए हैं. इस पारी से उन्होंने बता दिया कि वह क्रिकेट की दुनिया में कुछ बड़ा कर सकते हैं.
21 चौके और 3 छक्के
नागालैंड के खिलाफ 164 रनों की पारी में अग्नि के बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के निकले. वह चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने टीम को संभाला और बढ़िया कंडीशन में पहुंचा दिया. अग्नि दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, पिता ने भी बेटे के शौक को समझा और उसे क्रिकेट की पिच पर उतार दिया. लिहाजा अब वह कमाल कर रहा है.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो रणजी ट्रॉफी में प्लेट के तहत खेले जा रहे इस मुकाबले में मिरोजम और नागालैंड की टीमें आमने सामने हैं. नागालैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था और पहली पारी में 211 रन बनाए. जब मिरोजम बैटिंग करने आई तो उसने 72.2 ओवर खेले और 356 रन बनाए. इसमें अग्नि चोपड़ा की 164 रनों की पारी शामिल है. अब नागालैंड दूसरी पारी में 48 रन पर एक विकेट खो चुकी है. वह अभी 97 रनों से पीछे है. तीसरे दिन का खेल शुरू होगा.