IND vs SA: भारत ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
रांची वनडे में भारत ने 350 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. कोहली के 135 रन, रोहित-राहुल के अहम योगदान और कुलदीप-हर्षित की प्रभावी गेंदबाजी ने जीत सुनिश्चित की. जानसेन-ब्रिट्जके की साझेदारी के बावजूद अफ्रीका 332 पर सिमटा.
रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की. विराट कोहली की शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 17 रनों से जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने रखा 350 रनों का विशाल लक्ष्य
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे ओवर में 18 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को मजबूती दी.
दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए अर्धशतक पूरे किए और 136 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रोहित शर्मा 57 रन (5 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद भी कोहली का तूफान थमा नहीं.
विराट कोहली ने 102 गेंदों पर शतक पूरा किया और 135 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने भी 60 रन का अहम योगदान दिया. टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 350 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रही.
भारतीय गेंदबाजी की दमदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही. दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मेहमान टीम को गहरा झटका दिया, रयान रिकेल्टन और क्विंटन डिकॉक दोनों जल्दी पवेलियन लौट गए.
कुछ देर बाद मार्करम भी अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. शुरुआती झटकों के बाद जोर्जी और मैथ्यू ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने जोर्जी को आउट कर साझेदारी तोड़ दी.
जानसेन और ब्रिट्जके ने बढ़ाई भारत की चिंता
मध्यक्रम में ब्रेविस ने 37 रन बनाए, जबकि जानसेन और ब्रिट्जके ने मिलकर 97 रनों की जोरदार साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया. जानसेन ने 39 गेंदों में 70 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ब्रिट्जके ने 72 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली. लेकिन कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में पहले जानसेन और फिर ब्रिट्जके को आउट कर भारत की वापसी कराई. कुलदीप ने कुल 4 विकेट हासिल किए.
अंतिम ओवर में पलटा मैच
अर्शदीप ने 47वें ओवर में बर्गर को आउट कर मैच भारत की ओर मोड़ दिया. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 18 रन चाहिए थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉस को आउट कर मेहमान टीम को 332 पर रोक दिया. भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप ने 4, हर्षित राणा ने 3, अर्शदीप ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया.
और पढ़ें
- IND vs SA: विराट कोहली के शतक बनते ही कुर्सी से उछले रोहित शर्मा, वीडियो में देखें कैसे सेलिब्रेशन से सबकी बोलती की बंद
- IND vs SA: केएल राहुल ने जैंसन को 'रिवर्स स्कूप' पर जड़ा सिक्स, वीडियो में देखें कैसे साउथ अफ्रीकी टीम का चकराया माथा
- 'करियर विराट-कोहली का नहीं गभीर-अगरकर का खतरे में...', रो-को की तूफानी पारी के बाद कोच-सिलेक्टर के 'मीम्स' वायरल