IND Vs SA

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार का आया तूफान, टेस्ट क्रिकेट में खेली टी20 जैसी पारी

Duleep Trophy 2025, Rajat Patidar Century: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए शतक लगाया है. उन्होंने दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में 80 गेंदों पर ही शतक जड़ दियाा है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Duleep Trophy 2025, Rajat Patidar Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार का दलीप ट्रॉफी 2025 का तूफान देखने को मिला है. पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया है. बता दें कि पाटीदार को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था और ऐसे में अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में वापसी के साथ शतक लगाया है. दरअसल, पाटीदार सेंट्रल जोन के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

पाटीदार टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं और कप्तान के तौर पर खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक लगाया है. स्टार बल्लेबाज ने 80 गेंदों पर शतक लगाकर सेलेक्टर्स को भी चेतावनी दी है. बता दें कि इससे पहले वे आईपीएल 2025 में कप्तानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिला चुके हैं और अब दलीप ट्रॉफी में भी शतक ठोका है.

रजत पाटीदार ने लगाया शतक

दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सेंट्रल जोन और नॉर्थईस्ट जोन की टीम आमने-सामने है. ऐसे में इस मुकाबले में खेलते हुए पाटीदार ने शतक लगाया है और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज मे बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया है.

पाटीदार ने इस मुकाबले में 80 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया और इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रूक रहा है और गेंदबाजी की पिटाई जारी रखी है. पाटीदार ने टी ब्रेक तक 85 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के निकले हैं.

पाटीदार का फर्स्ट क्लास करियर

पाटीदार ने अब तक अपने करियर में कुल 68 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4738 रन निकले हैं. पाटीदार ने इन 68 मुकाबलों में  13 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है. ऐसे में पाटीदार को उम्मीद होगी कि उन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम में मौका मिले क्योंकि वे लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.