Year Ender 2025

PSL के इतिहास का सबसे 'खतरनाक' बैटर, ठोक चुका है 'अनोखी सेंचुरी'

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का मंच तैयार है. आज पहला मुकाबला रात 8 बजे से होगा, इससे पहले इस लीग के सबसे खतरनाक बैटर के बारे में जान लीजिए...  

Bhoopendra Rai

PSL 2024: जिस तरह भारत में IPL होता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान का PSL है. 17 फरवरी यानी आज से पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का आगाज होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज जलवा दिखाएंगे. इस लीग के जरिए पाकिस्तान नए खिलाड़ियों की तलाश करता है, जो आगे चलकर नेशनल टीम के लिए धमाल मचाते हैं. 2016 में शुरू हुई इस लीग में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है, लेकिन हम आपके लिए सबसे खतरनाक खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. 

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में फखर जमां को सबसे खतरनाक बैटर कहा जा सकता है. वो इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने छक्कों की सेंचुरी लगाई है. नीचे विस्तार से पढ़िए...इस खिलाड़ी की खासियत.

Fakhar Zaman

कौन हैं फखर जमां? 

फखर जमां पाकिस्तान टीम के तूफानी ओपनर हैं. वो अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए पहचाने जाते हैं. उनके पास तगड़ी पावर हिटिंग है. बाएं हाथ का ये बैटर जब भी अपने रंग में होता हो तो उसे रोकना बहुत ही मुश्किल होता है. वे लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं. खास बात ये है कि वो वनडे में दोहरा शतक भी जमा चुके हैं.

टी20 करियर करियर में 234 मैचों का अनुभव

फखर जमां पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 81 इंटरनेशनल टी20 मैचों में उनके नाम 1559 रन हैं. वहीं ओवरआल टी20 के 234 मैचों में वो 6102 रन बना चुके हैं. उनका हाई स्कोर 115 है. वो 3 शतक और 42 अर्धशतक जमा चुके हैं.