ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले तगड़ा झटका

प्रतिका रावल को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. इसके बाद ही मैदान से बाहर चली गईं थी और भारतीय पारी के दौरान ओपनिंग करने भी नहीं उतरी थी.

@BCCIWomen
Hemraj Singh Chauhan

मुंबई: टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं. टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल से पहले ये तगड़ा झटका है. रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लगी थी. इसके बाद ही मैदान से बाहर चली गईं थी और भारतीय पारी के दौरान ओपनिंग करने भी नहीं उतरी थी.

प्रतिका रावल के जाने से भारतीय टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. भारत को 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है और ऐसे में उनकी कमी खेलना तय है. पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी चोट

बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग करते समय रावल फिसलकर मैदान में गिर गईं थी. दर्द से कराह रही प्रतिका को टीम के सपोर्ट स्टाफ ने मैदान से बाहर जाने में मदद की. इसके बाद वो पूरे मैच में न फील्डिंग में और न ही बल्लेबाजी के दौरान दिखाईं दीं. बारिश की वजह से मैच को आखिरकार रद्द कर दिया गया.

भारत के लिए क्यों है तगड़ा झटका?

प्रतिका रावल की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक जड़ा था. इस दौरान, वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली संयुक्त खिलाड़ी भी बनीं. इसी के साथ वह एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनने की कगार पर थीं. लेकिन चोट की वजह से उनका सफर बीच में ही खत्म हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह अमनजोत कौर ओपनिंग करने आई थीं.

चोटों से जूझ रही है टीम इंडिया

भारतीय विकेटकीप बैटर ऋचा घोष की फिटनेस को लेकर परेशान हैं. उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उंगुली में चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें 26 अक्टूबर रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था. उनकी जगह बैकअप कीपर उमा छेत्री को डेब्यू करने का मौका मिला था.