'हम खेल को देश के हर कोने में...', पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर स्पोर्ट्स को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
PM Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से भारत में खेलों को आगे बढ़ाने का जिक्र किया. उन्होंने खेल को दूर-दराज के इलाके में पहुंचाने की बात कही है.
PM Narendra Modi: 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने 103 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने और इसे देश के हर कोने तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने हाल ही में पारित राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो भारत को वैश्विक स्तर पर खेलों में एक मजबूत ताकत बनाने की दिशा में काम करेगी. यह नीति 2001 की पुरानी खेल नीति की जगह लेगी और भारत को 2036 के ओलंपिक खेलों सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तैयार करेगी. इस नीति का लक्ष्य स्कूल से लेकर ओलंपिक तक एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है ताकि देश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी खेलों को बढ़ावा मिले.
माता-पिता की सोच में बदलाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने खेलों के प्रति माता-पिता की बदलती सोच की सराहना की. उन्होंने कहा, "आज अगर बच्चे खेलों में रुचि दिखाते हैं, तो माता-पिता को गर्व महसूस होता है. यह देश के भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है." उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं बल्कि ये राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं.
खेलो इंडिया: खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पहल
पीएम मोदी ने 'खेलो इंडिया' पहल का जिक्र करते हुए कहा कि यह नीति देश में खेलों के समग्र विकास के लिए कई दशकों बाद लाई गई है. इस पहल के जरिए स्कूलों से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का लक्ष्य है. मोदी ने कहा, "हम चाहते हैं कि खेल देश के हर कोने तक पहुंचे. इसके लिए हम एक ऐसा तंत्र विकसित कर रहे हैं, जो खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन दे."