'मैं उसकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं सकता...', सूर्या के कैच के फैन हो गए PM मोदी
PM Modi on SuryaKumar Yadav Catch: टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से देश लौटी टीम इंडिया ने 4 जुलाई को पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने सूर्यकुमार यादव से फाइनल मुकाबले के कैच के बारे में पूछा. सूर्या का जवाब सुनकर पीएम मोदी हंसने लगे और बोले मैं तो उसकी तारीफ किए बिना नहीं सकता हूं.
PM Modi on SuryaKumar Yadav Catch: टी20 विश्व कप जीतने के बाद बारबाडोस से 4 जुलाई को स्वदेश पहुंची टीम इंडिया से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से फाइनल मुकाबले के बारे में कई सवाल पूछे. उन्होंने सूर्यकुमार यादव से डेविड मिलर के कैच के बारे में पूछा. सूर्यकुमार ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने इस तरह के कैच की पहले भी प्रैक्टिस की थी. सूर्या के जवाब के बाद पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि मैं सूर्या की तारीफ किए बिना नहीं रह सकता.
सूर्या बोले गेंद रोकना था बस
पीएम मोदी के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा- सर उस मोमेंट में यह था कि कैसे भी करके बॉल को बाउंड्री में जाने से रोकना है. उस समय कैच के बारे में नहीं सोचा था. ये था कि गेंद को अंदर ढकेल दूंगा एक रन हो दो रन हो. फिर गेंद मेरे हाथ में आ गई तो मैंने सोचा दूसरी साइड दे दूं. तो देखा रोहित भाई बहुत दूर थे. इसके बाद मैंने बॉल उड़ाई फिर दोबारा से गेंद हाथ में आ गई."
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा- "इस तरह के कैच की हमने बहुत प्रैक्टिस की हुई है. मैंने सोचा था कि बैटिंग तो मैं करता ही हूं. बैटिंग खत्म होने के बाद और मैं किस चीज में कंट्रीब्यूट कर सकता हूं. बिल्डिंग में और किसमें."
राहुल बोले - सूर्या ने इस तरह के 150 से 160 कैच पकडे हैं
इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को बताया कि सूर्य ने तो इस तरह के 150 या 160 कैचे प्रैक्टिस में पहले ही लिए हैं.
राहुल के बाद फिर सूर्य ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के कैच बहुत पकड़े थे लेकिन पता नहीं था कि भगवान ऐसा मौका देगा ऐसे टाइम पर कैच पकड़ने के लिए. बट प्रैक्टिस की हुई थी तो आसान हो गया. और ऐसे स्थिति पहले भी आ चुकी है. वह मोमेंट बहुत ही अच्छा लगा.
'बहुत लकी इंसान हो यार आप'
पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा- मैं इसकी तारीफ किए बगैर रह नहीं सकते. क्योंकि पूरे देश का मिजाज, उतार-चढ़ाव और तनाव बहुत था. और उसमें से जब पूरी परिस्थिति पलट जाए तो यह अपने आप में बहुत बड़ी बात बन जाती है और यह आपके जिंदगी के साथ जुड़ गई है. बहुत-बहुत लकी इंसान हो यार. बहुत बधाई हो आपको.