साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद PCB ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन, WCL से पाक टीम को किया बैन
WCL 2025: WCL 2025: पाकिस्तान चैंपियंस की टीम को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस मुकाबले के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें WCL में खेलने से बैन लगा दिया है.
WCL 2025: पाकिस्तान चैंपियंस की टीम को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस मुकाबले के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें WCL में खेलने से बैन लगा दिया है. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने इस टूर्नामेंट के दौरान चर्चा में रही.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था और ग्रुप स्टेज का मुकाबला रद्द हो गया था. इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में भी जगह बनाई और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होना था. हालांकि, भारत ने एक बार फिर से मना कर दिया और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई. इसके बाद उनका सामना साउथ अफ्रीका से हुआ और अफ्रीकी टीम ने मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की.
PCB ने पाकिस्तान चैंपियंस पर लगाया बैन
समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें पीसीबी के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा है कि "पीसीबी पाकिस्तान की टीम पर बैन लगा रहा है और इस तरह के किसी भी टूर्नामेंट में अब आगे से टीम हिस्सा नहीं ले सकेगी. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए. इससे भी क्रिकेट बोर्ड नाराज है."
अधिकारी ने आगे बताया कि "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी भी ऐसे टूर्नामेंट में टीम को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देगा, जहां पर खेल निष्पक्ष न हो. भारत ने जब मुकाबले से अपना नाम वापस लिया था, तो दोनों अंक पाकिस्तान को ही मिलने चाहिए थे. इसी को ध्मान में रखते हुए पीसीबी ने ऐसा करने का फैसला किया है."
पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में मिली हार
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान एबी डी विलियर्स ने 60 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.
और पढ़ें
- 'हम भी उन्हें कुचल देते...', WCL के फाइनल में पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर सुरेश रैना ने उड़ाया मजाक!
- ENG vs IND 5th Test Live Score Update, Day 4: सिराज-प्रसिद्ध और आकाश दीप की तिकड़ी करेगी कमाल या इंग्लैंड मारेगा बाजी? थोड़ी देर में शुरु होगा मुकाबला
- ENG vs IND 5th Test: डकेट और क्रॉली ने भारत के खिलाफ बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका