WI vs AUS मैच में दिखा पैट कमिंस का कमाल, एक हाथ का कैच देखकर अंपायर भी दंग- देखें धमाकेदार वीडियो
Pat Cummins Catch: पैट कमिंस ने ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक अद्भुत कैच पकड़ा. उन्होंने अपनी ही गेंद पर कीसी कार्टी का एक हाथ से शानदार कैच लपका, जो चर्चा का विषय बन गया है.
Pat Cummins Catch: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बार फिर अपने शानदार नेतृत्व और बेहतरीन फुर्ती से दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. ग्रेनेडा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी ही गेंदबाज़ी पर एक जबरदस्त एक हाथ का कैच पकड़कर केसी कार्टी को पवेलियन भेजा. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया और यह पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह शानदार पल मैच के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर आया. कमिंस ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जिस पर कीसी कार्टी ने आगे बढ़कर गेंद को रोकने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर ऊपर की ओर उठ गई. उस समय शॉर्ट लेग पर कोई फील्डर नहीं था. ऐसे में कप्तान कमिंस ने खुद आगे बढ़कर कमाल कर दिया.
थर्ड अंपायर ने दिया साफ संकेत – कैच था क्लीन
पैट कमिंस ने दाहिनी ओर दौड़ते हुए हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया. यह कैच इतना अद्भुत था कि मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और दर्शक सभी खुशी से झूमने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा. खुद कमिंस भी अपनी इस कोशिश से बेहद उत्साहित दिखे और जोर से चिल्लाकर जश्न मनाया.
इस कैच को लेकर थोड़ी देर के लिए संदेह की स्थिति बनी रही, इसलिए थर्ड अंपायर ने रीप्ले में जांच की. स्लो मोशन में देखने पर साफ पता चला कि गेंद जमीन को छूने से पहले कमिंस के हाथ में चली गई थी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे 'क्लीन कैच' करार दिया और वेस्टइंडीज की मुश्किलें और बढ़ गईं, क्योंकि उन्होंने 50 रन के भीतर ही अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन, वेस्टइंडीज दबाव में
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन बनाए. हालांकि टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका – सैम कॉन्स्टास ने 25, उस्मान ख्वाजा ने 16 और कैमरन ग्रीन ने 26 रन बनाए. लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभाला, जिसमें ब्यू वेबस्टर ने 60 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 63 रन की शानदार पारी खेली. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खास नहीं रही. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 150 रन से पहले ही चार विकेट गंवा दिए थे.
और पढ़ें
- यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
- IND vs ENG: DSP सिराज का कहर, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया!
- पूर्व आर्सेनल मिडफील्डर थॉमस पार्टे पर 5 बार रेप और एक बार यौन उत्पीड़न के आरोप तय, फुटबॉल जगत में मची सनसनी