menu-icon
India Daily

कोहली से लेकर रोहित-बुमराह तक! इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की ऑल-टाइम प्लेइंग 11 में सिर्फ तीन भारतीयों को मिली जगह

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग 11 चुनी है. इसमें उन्होंने भारत के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को चुना है. इसके अलावा रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक को बाहर रखा है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: X

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी लेकिन इसमें भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, शामिल नहीं हैं. कमिंस ने इस टीम में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी. आइए जानते हैं कि कमिंस ने अपनी इस खास प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को चुना और क्यों.

पैट कमिंस ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 11 चुनते समय एक खास नियम बनाया. उन्होंने केवल उन खिलाड़ियों को चुना जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस वजह से मौजूदा समय के सुपरस्टार जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इस टीम में जगह नहीं मिली. कमिंस की इस पसंद ने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा शुरू कर दी है.

तीन भारतीय दिग्गजों को मिली जगह

कमिंस की इस प्लेइंग 11 में भारत की ओर से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को जगह मिली. इसमें सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और एमएस धोनी का नाम शामिल है. उन्होंने तेंदुलकर को ओपनर के तौर पर चुना है, जबकि एमएस धोनी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा

कमिंस की इस प्लेइंग 11 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने डेविड वॉर्नर को सचिन के साथ ओपनिंग के लिए चुना. मध्यक्रम में रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन और माइकल बेवन जैसे दिग्गज शामिल हैं. गेंदबाजी में ब्रेट ली, शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्राथ जैसे घातक गेंदबाजों को जगह दी गई. यह लाइनअप इतना मजबूत है कि इसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया-भारत की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जहीर खान, ग्लेन मैकग्राथ.

कमिंस चोट के कारण बाहर

पैट कमिंस इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पहले पसंद के विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस भी सीरीज के शुरुआती मैच में उपलब्ध नहीं होंगे.