T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 जिताने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर!
भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम का स्टार गेंदबाज शुरुआती मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देगा.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी में भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी उपलब्धता पर संदेह है. हालांकि, टीम ने उन्हें स्क्वॉड में रखा है लेकिन अगर वे फिट नहीं हुए तो बाहर हो सकते हैं.
कमिंस ने ही 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कप्तानी करते हुए खिताब दिलाया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वॉड की घोषणा की. मिचेल मार्श कप्तान बने हुए हैं.
जॉर्ज बेली ने दिया अपडेट
चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि ये खिलाड़ी ठीक हो रहे हैं और टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. हालांकि, कमिंस की पीठ की चोट गंभीर है.
वे जनवरी में स्कैन करवाएंगे, जिसके बाद उनकी स्थिति साफ होगी. अगर वे शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए तो भी टीम उन्हें स्क्वॉड में रख सकती है ताकि बाद के मैचों में खेल सकें.
कमिंस की चोट और जोखिम
पैट कमिंस 2025 में पूरे साल चोटिल रहे. उन्होंने पिछले कई महीनों में मुश्किल से एक-दो मैच खेले हैं. एशेज सीरीज में भी वे पूरी तरह फिट नहीं थे. फिर भी टीम ने उन्हें स्क्वॉड में रखकर बड़ा दांव खेला है.
यह 2023 वनडे वर्ल्ड कप की याद दिलाता है, जब ट्रेविस हेड चोटिल थे लेकिन बाद में टीम में शामिल होकर मैच विनर बने. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि कमिंस के साथ भी ऐसा ही होगा.
टीम के लिए जरूरी कमिंस
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और टीम को छठी बार चैंपियन बनाया था. टी20 में उनकी तेज गेंदबाजी और अनुभव टीम के लिए बहुत जरूरी है.
अन्य खिलाड़ियों की स्थिति
जोश हेजलवुड भी चोट से उबर रहे हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत तक फिट हो जाने की उम्मीद है. टिम डेविड को भी हैमस्ट्रिंग की समस्या है. टीम ने स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए कई स्पिनर शामिल किए हैं क्योंकि मैच भारत और श्रीलंका की पिचों पर होंगे.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा.
और पढ़ें
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ BCCI का एक्शन! KKR को दिया मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश
- मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 में खेलने के विवाद पर मोहम्मद कैफ ने दिया बयान, BCCI पर फोड़ दिया ठीकरा!
- जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, इस धांसू ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान