Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स ने 2 सितंबर को कमाल का प्रदर्शन किया. इस दिन कुल 8 मेडल जीते. देश की बैडमिंटन खिलाड़ी तुलसीमति मुरुगेसन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पर कब्जा किया. वो भारत की पहली महिला पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने इस बार देश को सिल्वर मेडल जिताया है. खास बात ये है कि यह किसी भी भारतीय महिला पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी का पैरालंपिक में बेस्ट प्रदर्शन है.
𝐌𝐞𝐝𝐚𝐥𝐬 𝐤𝐞𝐞𝐩 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠! 🤩
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 2, 2024
Thulasimathi Murugesan secured 🥈 while Manisha Ramadass took 🥉 in the women’s singles SU5 badminton event at the Paris 2024 Paralympics! 👏#Paralympics | #Paris2024 pic.twitter.com/nj99ZhAn7b
किसे आदर्श मानती हैं?
देश को सिल्वर दिलाने वाली इस बैडमिंटन प्लेयर ने पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी से ट्रेनिंग ली है. वो भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अपना आदर्श मानती हैं. मुरुगेसन को यहां तक पहुंचने में उनके पिता का अहम रोल रहा है. पिता ने हमेशा ही अपनी बेटी का सपोर्ट किया और हर पल उसके साथ खड़े रहे.
💥 𝗦𝗘𝗡𝗦𝗔𝗧𝗜𝗢𝗡𝗔𝗟 𝗦𝗜𝗟𝗩𝗘𝗥! Congratulations to Thulasimathi Murugesan on winning her first Paralympic medal.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 2, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀 𝗣𝗮𝗿𝗮𝗹𝘆𝗺𝗽𝗶𝗰𝘀… pic.twitter.com/H4z4og2g5x
2022 में पीएम मोदी ने किया था सलाम
तुलसीमति मुरुगेसन साल 2022 में चर्चा में आई थीं. उन्होंने एशियन पैरा गेम्स 2022 में देश को SL3-SU5 और SU5 में 3 मेडल दिलाए थे. फिर दिसंबर 2023 में मुरुगेसन ने महिला डबल्स में मानसी जोशी के साथ फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में देश को गोल्ड दिलाया था. उस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसीमति की कामयाबी को सलाम किया था.