Weather IMD

Paris Paralympics 2024: मेडल टैली में 87 मेडल के साथ इस देश का जलवा, भारत किस नंबर पर?

Paris Paralympics 2024: भारत ने पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 एथलीट का दल भेजा है. ये इन गेम्स के इतिहास में सबसे बड़ा दल है. 25 प्लस मेडल जीतने की लक्ष्य है. पिछली बार 19 मेडल आए थे. इस बार इनकी संख्या पार होती दिख रही है.

Twitter
India Daily Live

Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने शुरुआती 4 दिनों में सिर्फ 7 मेडल जीते थे, लेकिन 5वें दिन कमाल हुआ. इस दिन एक साथ 8 मेडल आए है, जिससे भारत को मेडल टैली में जबरदस्त फायदा हुआ. वो 22वें स्थान से सीधा 15वें नंबर पर आ गया है. अब तक देश ने कुल 15 मेडल जीते हैं, जिनमें गोल्ड की संख्या 3, सिल्वर की 5 जबकि ब्रॉन्ज का आंकड़ा 7 है. इन मेडल में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है.

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली के टॉप 5 देश

1. चाइना- अब तक 87 मेडल जीते हैं, जिनमें 43 गोल्ड, 30 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज हैं.
2. ग्रेट ब्रिटेन- अब तक 54 मेडल जीते हैं, जिनमें 29 गोल्ड, 15 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हैं.
3. अमेरिका- अब तक 42 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हैं.
4. ब्राजील- अब तक 38 मेडल जीते हैं, जिनमें 12 गोल्ड, 8 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज हैं.
5. फ्रांस- अब तक 34 मेडल जीते हैं, जिनमें 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हैं.



किस नंबर पर है भारत

भारत अभी मेडल टैली में 15वें नंबर पर है. उसके पास कुल 15 मेडल हैं, जिनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज भी हैं.