पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल; T-20 विश्व कप खेलने को लेकर PCB ने क्या बताया?

अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए हैं.

Anuj

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए हैं. चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है. शाहीन इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा है.

बिग बैश लीग में खेलते समय हुए चोटिल

शाहीन अफरीदी बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट टीम का हिस्सा थे. मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लगी. इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इलाज के लिए तुरंत लाहौर स्थित अपने हाई परफॉर्मेंस सेंटर बुला लिया है, जहां उनकी पूरी जांच और उपचार किया जाएगा.

PCB अधिकारी ने क्या बताया?

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत के बाद शाहीन को वापस बुलाने का फैसला लिया गया.  शुरुआती जानकारी के अनुसार, शाहीन को पूरी तरह आराम की जरूरत है और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. चोट कितनी गंभीर है और उन्हें वापसी में कितना वक्त लगेगा, इसका सही अंदाजा बोर्ड के डॉक्टरों से जांच के बाद ही लग पाएगा.

'ब्रिसबेन में खेलना शानदार अनुभव रहा'

ब्रिसबेन हीट की ओर से जारी बयान में शाहीन अफरीदी ने कहा कि ब्रिसबेन में खेलना उनके लिए शानदार अनुभव रहा. उन्होंने अफसोस जताया कि वह इस सीजन पूरा नहीं खेल पाएंगे. शाहीन ने यह भी कहा कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर दोबारा मैदान पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं.

पाक ने टीम का ऐलान नहीं किया

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. नए साल की शुरुआत में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए शाहीन अफरीदी को टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि वह उस समय बिग बैश लीग में खेल रहे थे.

पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

शाहीन के अलावा पाकिस्तान के कई अन्य बड़े खिलाड़ी भी बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, शादाब खान और हारिस रऊफ शामिल हैं. अब शाहीन की चोट ने पाकिस्तान टीम की चिंताएं जरूर बढ़ा दी हैं.